रुद्रप्रयाग: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद रुद्रप्रयाग में बारिश जारी है. बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन होने से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से फसलों को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है. रुद्रप्रयाग बीती रात से हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर लगातार भूसख्लन जारी है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
बता दें कि कुछ ही दिनों बाद मानसून सीजन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में भूस्खलन के बाद बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर सफर करना काफी मुश्किल हो जायेगा. दोनों राजमार्गों पर कई जगहों पर ऐसे डेंजर जोन हैं, जो हल्की बारिश होने पर बंद हो जाते हैं. जिससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-सरकार ने कार्यस्थल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी की