रुद्रप्रयाग:ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ और नरकोटा में रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता के लिए नासूर बन गया है. लगातार हो रही बारिश के बाद सिरोबगड़ और नरकोटा में भूस्खलन जारी है. सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने में हो रही है. आवश्यक सामग्री से लदे वाहनों के कई दिनों तक हाईवे पर ही फंसने से दोनों जिलों में सामान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सब्जी, फल, दूध सहित अन्य सामान खराब हो रहे हैं.
मॉनसून सीजन में पहाड़ की जनता पर दोहरी मार पड़ रही है. एक ओर जहां हाईवे बंद होने से आवाजाही ठप है तो वहीं रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में कई दिनों तक आवश्यक सामग्री की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. दिक्कतें तब और बढ़ गईं हैं, जब मरीज भी हाईवे बंद होने से फंस रहे हैं.