उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

12 घंटे बाद खुला रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे, जगह-जगह भूस्खलन से बढ़ा खतरा - रुद्रप्रयाग कोतवाल जयपाल नेगी

बदरीनाथ हाईवे पर शिवानंदी डेंजर जोन एक बार फिर सक्रिय हो गया है. शिवानंदी में सुबह 4 बजे भूस्खलन और बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया. प्रशासन को हाईवे खोलने में 12 घंटे लग गए. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By

Published : Jul 11, 2021, 6:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित हो रहा है. बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के निकट शिवानंदी में सुबह 4 बजे भूस्खलन और बोल्डर गिरने से हाईवे बंद हो गया था. वहीं, सुबह से हाईवे को खोलने में जुटा प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 12 घंटे बाद हाईवे को खोला गया.

शिवानंदी में सुबह 4 बजे से भूस्खलन से बंद हाईवे को प्रशासन ने शाम 4 बजे तक साफ किया. इसके बाद ट्रैफिक को रवाना किया गया. हालांकि, शिवानंदी में बोल्डर और मलबे की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस बीच यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. रुद्रप्रयाग कोतवाल जयपाल नेगी सुबह से ही मौके पर मौजूद रहे. शाम चार बजे हाईवे खुलने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को रवाना किया.

ये भी पढ़ेंः विकासनगर: मलबे में फंसी सैलानियों की कार, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम

दूसरी तरफ बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है. हाईवे पर सिरोबगड़, चमधार, खांखरा, नरकोटा सहित कई स्थानों पर पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों की चपेट में आने से वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. साथ ही कई घंटों तक जाम की स्थिति भी बन रही है. कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया कि हाईवे पर भूस्खलन वाले क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं. हाईवे बंद होने की दिशा में ट्रैफिक को रोका जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details