रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित हो रहा है. बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के निकट शिवानंदी में सुबह 4 बजे भूस्खलन और बोल्डर गिरने से हाईवे बंद हो गया था. वहीं, सुबह से हाईवे को खोलने में जुटा प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 12 घंटे बाद हाईवे को खोला गया.
शिवानंदी में सुबह 4 बजे से भूस्खलन से बंद हाईवे को प्रशासन ने शाम 4 बजे तक साफ किया. इसके बाद ट्रैफिक को रवाना किया गया. हालांकि, शिवानंदी में बोल्डर और मलबे की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस बीच यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. रुद्रप्रयाग कोतवाल जयपाल नेगी सुबह से ही मौके पर मौजूद रहे. शाम चार बजे हाईवे खुलने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को रवाना किया.