उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ और बदरीनाथ मास्टर प्लान में शामिल, 10 करोड़ की लागत से होंगे कई निर्माण कार्य - बदरीनाथ नाथ

बदरी-केदार मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ को मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. केदारनाथ में 10 करोड़ की लागत से यात्री विश्राम गृह, कर्मचारी आवास, पूछताछ काउंटर, भोग मंडी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. जिसके लिए प्रशासन से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है.

बदरी-केदार मंदिर समिति बोर्ड बैठक

By

Published : Oct 18, 2019, 10:36 PM IST

रुद्रप्रयागःकेदारनाथ धाम में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने पिछले बोर्ड बैठक की कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ को मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. आदित्य बिड़ला ग्रुप के सहयोग से केदारनाथ में 10 करोड़ की लागत से यात्री विश्राम गृह, कर्मचारी आवास, पूछताछ काउंटर, भोग मंडी का निर्माण किया जाएगा.

बदरी-केदार मंदिर समिति की बोर्ड बैठक.

मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि साल 2013 में मंदिर समिति की परिसंपत्तियां भोगमंडी धर्मशाला, कार्यालय, कर्मचारी आवासीय भवन आपदा की भेंट चढ़ गए थे. वर्तमान में केदारनाथ में मंदिर समिति दान-दाताओं के सहयोग से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन से अब बदरी-केदार यात्रा पटरी पर आ गई है. अभी तक 21 लाख यात्री बदरी-केदार के दर्शन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःपांच सितारा होटलों को बढ़ाने की कवायद तेज, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

वहीं, मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने बताया कि बदरीनाथ-केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों को सरल-सुगम दर्शन व्यवस्था कराने का प्रयास किया है. इसके लिए कार्य योजना गतिमान है. भविष्य बदरी मंदिर के निर्माण को गति दिए जाने और विस्तारीकरण, प्रचार-प्रसार, मंदिर समिति की विज्ञापन नीति को लेकर भी चर्चा की गई.

साथ ही बदरीनाथ धाम में यात्रियों की सुविधा के लिए पेट्रोल पंप के संचालन, संस्कृत महाविद्यालयों में पुस्तकालयों के संचालन, कर्णप्रयाग में मंदिर समिति विश्राम गृह पुनर्निर्माण, पंचबदरी-पंचकेदार यात्रा विकास संबधी प्रस्ताव भी पारित किए गए. जबकि, चंडीगढ़ निवासी दान-दाता की ओर से केदारनाथ मंदिर के द्वार पर 52 किलों चांदी मढ़ी गई है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: तम्बाकू पर लगा प्रतिबंध, सीएम बोले- इसकी सफलता लोगों पर निर्भर

मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ को मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. केदारनाथ में 10 करोड़ की लागत से यात्री विश्राम गृह, कर्मचारी आवास, पूछताछ काउंटर, भोग मंडी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. जिसके लिए प्रशासन से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है. जबकि, बदरीनाथ में मंदिर समिति का पेट्रोल पंप भी खोला जाएगा.

उन्होंने कहा कि मंदिर समिति और समिति अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के प्रयासों से दिल्ली में प्रवर शर्मा की संस्था स्ट्रेटेजी एंड लीडर शिप खोली है. उधर, इंडिया ग्लोबल फाउंडेशन ने मंदिर समिति प्रचार-प्रसार कार्यालय की स्थापना की है. बदरीनाथ में दो सौ यात्रियों के लिए विश्राम गृह धर्मशाला निर्माण का संकल्प लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details