रुद्रप्रयाग: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शनिवार को अपने धाम केदारनाथ पहुंच गयी है. आगामी 17 मई को कपाट खुलने की तैयारियां देव स्थानम् बोर्ड द्वारा चाक-चौबन्द कर दी गयी हैं. वहीं पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने शनिवार को भी द्वितीय रात्रि प्रवास भूतनाथ मंदिर में ही किया. रविवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भूतनाथ मंदिर से प्रस्थान कर विभिन्न यात्रा पड़ावों पर नृत्य करते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी. भगवान तुंगनाथ के कपाट भी 17 मई खोले जाएंगे.
पढ़ें-खुल गए यमुनोत्री के कपाट, जानिए उत्तराखंड के इस धाम की महिमा
केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं चौक-चौबंद
कोरोना की वजह से इस बार उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को स्थगित किया है. हालांकि चारोंधाम के कपाट नियत तिथि को पूरी विधि-विधान के साथ खोले जा रहे हैं. बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सवडोली भी शनिवार को धाम पहुंच गई है. गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के साथ चल रहे भक्तों, तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों व देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था सुचारू होने पर सभी ने तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.
पढ़ें-अनोखा विवाह: जब बारात लेकर साथ फेरे लेने दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन
शनिवार को गौरी माता मंदिर गौरीकुण्ड में केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी बागेश लिंग ने बह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत तैंतीस कोटि देवी-देवताओं सहित भगवान केदारनाथ का आह्वान कर आरती उतारी. ठीक आठ बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पैदल मार्ग से धाम के लिए रवाना हुई.
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के जंगलचट्टी, भीमबली, छोटी लिंनचोली, बड़ी लिंनचोली, रुद्रा प्वाइंट सहित पैदल मार्ग पर परम्परानुसार पूजा-अर्चना की गयी. देर शाम भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद देवस्थानम् बोर्ड के 12 सदस्यीय दल ने डोली का पुष्प, अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया.