उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क पर घूमते आवारा पशु शहरवासियों के लिए बने सिरदर्द - रुद्रप्रयाग समाचार

नगर पालिका में गो वंश की बढ़ती संख्या मुसाफिरों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. आज स्थिति यह है कि हर सड़क पर आवारा पशु अपना कब्जा जमाए हुए हैं. लेकिन इसका समाधान नगर पालिका नहीं कर पा रही है.

आवारा पशु शहरवासियों के लिए बना सिरदर्द

By

Published : Oct 21, 2019, 10:56 PM IST

रुद्रप्रयागः नगर पालिका में गो वंश की बढ़ती संख्या मुसाफिरों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. आज स्थिति यह है कि हर सड़क पर आवारा पशु अपना कब्जा जमाए हुए हैं. लेकिन इसका समाधान नगर पालिका नहीं कर पा रही है.

आवारा पशु शहरवासियों के लिए बना सिरदर्द

नगर पालिका क्षेत्र के भाणाधार, न्यू मार्केट, बेलणी, केदारनाथ तिराहा, सुरंग, तिलणी, सुमेरपुर सहित मुख्य बाजार में आवारा पशुओं से मुसाफिर परेशान हैं. इन पशुओं से वाहन चालकों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों से लेकर शहरी क्षेत्र के लोग गो वंश का उपयोग करने के बाद दूसरे स्थानों पर छोड़ रहे हैं. जिससे शहर में आवारा पशुओं की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इससे छुटकारा दिलाने में नगर पालिका भी नाकाम साबित हो रही है.

ये भी पढ़ेंःसावधान! इस दिवाली शुगर फ्री मिठाइयां बिगाड़ न दें सेहत, हो सकती है ये घातक बीमारी

नगर पालिका की ओर से नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं के रहने के लिए टिन शेड बनाने की योजना की गई थी और इस प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में भी रखा गया था, लेकिन प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. सभासद सुरेन्द्र रावत का कहना है कि पालिका को कई बार इस समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की गई थी. यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाने को कहा गया, जिससे लोगों में जागरुकता आ सके. लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details