रुद्रप्रयागः नगर पालिका में गो वंश की बढ़ती संख्या मुसाफिरों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. आज स्थिति यह है कि हर सड़क पर आवारा पशु अपना कब्जा जमाए हुए हैं. लेकिन इसका समाधान नगर पालिका नहीं कर पा रही है.
नगर पालिका क्षेत्र के भाणाधार, न्यू मार्केट, बेलणी, केदारनाथ तिराहा, सुरंग, तिलणी, सुमेरपुर सहित मुख्य बाजार में आवारा पशुओं से मुसाफिर परेशान हैं. इन पशुओं से वाहन चालकों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों से लेकर शहरी क्षेत्र के लोग गो वंश का उपयोग करने के बाद दूसरे स्थानों पर छोड़ रहे हैं. जिससे शहर में आवारा पशुओं की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इससे छुटकारा दिलाने में नगर पालिका भी नाकाम साबित हो रही है.