उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक ने मांगी सड़क और याद दिलाया वादा तो विधायक ने हड़काया! सुने वायरल ऑडियो - Audio of Rudraprayag MLA Bharat Chaudhary

सोशल मीडिया पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी (Rudraprayag MLA Bharat Singh Choudhary) का ऑडियो वायरल (bharat singh chaudhary audio viral) हो रहा है. जिसमें वे एक व्यक्ति को हड़का रहे हैं. जब इस वायरल ऑडियो के बारे में भरत सिंह चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कुछ लोग सुनियोजित तरीके से एक एजेंडा बनाकर उनके खिलाफ इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं. वहीं, वायरल हो रहे इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

Etv Bharat
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी के धमकाने का ऑडियो

By

Published : Nov 2, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 12:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: इन दिनों रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (bharat singh chaudhary audio viral) हो रहा है. वायरल हो रहे इस ऑडियों में विधायक भरत सिंह चौधरी (Rudraprayag MLA Bharat Singh Choudhary) रुद्रप्रयाग विधानसभा के बांगर क्षेत्र के एक व्यक्ति को हड़का रहे हैं. विधायक भरत सिंह चौधरी ऑडियो में मुकदमा दर्ज कराने तक की धमकी दे रहे हैं. वो यहां तक कह रहे हैं कि मुझे क्या तूने विधायक बनाया था?

दरअसल, रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत विकासखंड जखोली का बांगर क्षेत्र सीमांत क्षेत्र (Jakholi Bangar Marginal Area) है. यह बांगर एक पट्टी है, इस पट्टी के अंतर्गत लगभग एक दर्जन गांव आते हैं. इस क्षेत्र को जोड़ने वाले मयाली-रणधार मोटरमार्ग (condition of mayali randhar motorway bad) की स्थिति बहुत ही खराब है. मोटरमार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं. कई जगहों पर पुश्ते भी ध्वस्त हो गये हैं. कई स्थानों पर नालियों का निर्माण नहीं हो पाया है. इस मोटरमार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. क्षेत्र की जनता लगातार मोटरमार्ग को सुधारने की मांग कर रही है, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया है.

रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी के धमकाने का ऑडियो

पढे़ं-'घोटालों की जननी कांग्रेस, बहा रही घड़ियाली आंसू', नियुक्तियों में धांधली पर बोले महेंद्र भट्ट
विधानसभा चुनाव होने से पहले क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने इस मोटरमार्ग का सुधारीकरण और हॉटमिक्स कराने की बात कही थी, लेकिन यह बात अबतक पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है. पिछले दिनों बांगर क्षेत्र के राकेश नाम के एक व्यक्ति की विधायक से इस बारे में फोन पर बात की. वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि जब विधायक से उनके वादों और बांगर क्षेत्र के हालातों को लेकर सवाल-जवाब किया गया तो वो उखड़ गये और राकेश को फोन पर ही हड़काने लगे.

बता दें, कुछ माह पूर्व रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी (Rudraprayag MLA Bharat Singh Choudhary) ने कहा था कि वो एक वर्ष के अंतगर्त मयाली-रणधार मोटरमार्ग का सुधारीकरण और हॉटमिक्स कराएंगे. वहीं, क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता वंदना रावत ने कहा विधायक की ओर से इस प्रकार हड़काना गलत है. जनता विकास के कार्यों को लेकर विधायक को फोन कर रही है, लेकिन विधायक कार्य करने के बजाय हड़का रहे हैं.
पढे़ं-विधायक भरत चौधरी ने गिनाये पांच साल के विकास कार्य, पूर्व सैनिकों को भाजपा में करवाया शामिल

विधायक बोले- बनाया जा रहा एजेंडा: वहीं, जब इस बारे में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी (Rudraprayag MLA Bharat Singh Choudhary) से बात की गई तो उन्होंने कहा अकारण ही किसी बात को लेकर गुस्सा नहीं आता है. फोन पर बात करने से पहले इस व्यक्ति ने उन्हें व्हाटसएप से लेकर फेसबुक मैसेंजर पर कई प्रकार के मैसेज किये हैं. इतना ही नहीं, वो बेबुनियाद सवाल करता रहता है. विधायक ने कहा कि वो इस मोटरमार्ग के कार्य में निरंतर लगे हुए हैं. मोटरमार्ग के सुधारीकरण को लेकर उन्होंने जनता से वादा किया है और इस वादे पर खरा उतरेंगे. तीस करोड़ की लागत से इस मोटरमार्ग का हॉटमिक्स होना है. कुछ लोग सुनियोजित तरीके से एक एजेंडा बनाकर उनके खिलाफ इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं लेकिन वो अपनी जवावदेही के साथ जनता के कार्य कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 3, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details