उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर - Chinook helicopter in kedarnath

भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने एटीवी वाहन केदारनाथ धाम पहुंचा दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी वाहन में पीएम मोदी सवार नजर आएंगे. वहीं, पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 21 और 22 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. 23 अक्टूबर को अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन और दीपोत्सव में भाग लेंगे.

Chinook Helicopter
केदारनाथ में चिनूक हेलीकॉप्टर

By

Published : Oct 18, 2022, 10:30 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 12:02 PM IST

रुद्रप्रयागःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. इसी कड़ी में भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए एटीवी वाहन को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया. इसी वाहन पर पीएम मोदी सवार नजर आएंगे. आगामी 21 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. 21 और 22 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे.

दरअसल, 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. केदारनाथ धाम में वायुसेना के भारी माल वाहक चिनूक हेलीकॉप्टर से एटीवी वाहन पहुंचाया गया है. यह वही वाहन है, जिसमें सवार होकर प्रधानमंत्री केदारपुरी का दौरा करेंगे. इसके अलावा केदारनाथ धाम में बैरिकेडिंग लगनी भी शुरू हो गई है. नरेंद्र मोदी का देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ धाम का यह छठवां दौरा होगा.

चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV.

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य गतिमान हैं. काफी प्रोजेक्ट अंतिम चरण में हैं. यह प्रयास रहेगा कि बर्फबारी होने से पहले धाम में कार्य जारी रहें और कई कार्य पूर्ण कर लिए जाएं. जो प्रोजेक्ट छूट जाएंगे, वो अगले सीजन में पूरे किए जाएंगे.

वहीं, रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया ने कहा कि केदारनाथ में वीवीआईपी दौरे के लिए तीन सेफ हाउस बने हुए हैं. इन सेफ हाउस में चिकित्सकों के साथ ही चिकित्सकीय उपकरण मौजूद हैं. वीवीआईपी आगमन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है.

पीएम की धार्मिक यात्रा यूपी तक चलेगी: बदरीनाथ और केदारनाथ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धार्मिक यात्रा उत्तर प्रदेश तक जारी रहेगी. 23 अक्टूबर को पीएम मोदी अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे और दीपोत्सव में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू घाट पर दीपोत्सव में शामिल होंगे. 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे.

पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी पहली 3 मई, 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके बाद पीएम मोदी 7 नवंबर, 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था.

पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे. 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार केदारनाथ धाम आए थे. इस बार उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड में मनाई थी दीवाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 नवंबर 2018 को दिवाली के अवसर पर केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की थी. नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से वह सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं. अपनी इस परंपरा को जारी रखते हुए 2018 में भी उन्होंने दिवाली जवानों के साथ मनाई थी. पीएम मोदी ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास हर्षिल में इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और सेना के जवानों के संग दिवाली मनाई थी.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा में बना एक और रिकॉर्ड! ठंड और हार्ट अटैक से 146 यात्रियों की मौत

पीएम मोदी की भगवान शिव में विशेष आस्था:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान शिव में अटूट आस्था है. इसलिए वो पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं. साथ ही उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से दोबारा बीजेपी सरकार की बनी है. इसलिए PM मोदी खुद केदारधाम पहुंचकर संचालित विकास कार्यों को निरीक्षण करेंगे और उसे गति देने का निर्देश देंगे.

PM मोदी की निगरानी में हुए पुनर्निर्माण कार्य: साल 2013 में आई आपदा में केदारनाथ मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था. आपदा के अगले साल केंद्र की सत्ता में बीजेपी की सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्माण कार्यों का जिम्मा लिया. केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य PM मोदी की ही देखरेख में हुए. पीएम मोदी ने यहां चलाई गई परियोजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की.

ये निर्माण कार्य हुए पूरे:केदारनाथ धाम में जहां एक ओर भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य हो चुके हैं. दूसरी ओर शंकराचार्य जी की समाधि स्थल का काम भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा मंदाकिनी नदी के तट पर स्नान घाटों का निर्माण एवं केदारपुरी क्षेत्र में आस्था पथ का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. इतना ही नहीं केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित आवास और ध्यान गुफा भी बनकर तैयार हो चुकी है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details