रुद्रप्रयागः क्षेत्र में एक नाबालिग से दुराचार करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. जबकि बालिका को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. वहीं घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
क्षेत्र में एक नाबालिग से दुराचार करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. जबकि बालिका को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. वहीं घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
बीते बुधवार दोपहर को अगस्त्यमुनि क्षेत्र के एक गांव की वृद्ध महिला अपनी नौ वर्षीय पोती के साथ वोट देने जा रही थी. रास्ते में बालिका ने अपनी सहेली के साथ आने की बात कहकर दादी को वोट देने के लिए जाने को कहा. बालिका वहीं पर अपनी सहेली का इन्तजार करने लगी. वहां से गुजर रहे उसी गांव के तिब्बू लाल ने बच्ची को अकेला देखकर उसे बहला फुसलाकर निकट के खतों में ले गया.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून आने वाली 4 ट्रेनें हुईं कैंसिल, 22 अक्टूबर तक नहीं मिलेगी राहत
जहां उसने उसके साथ दुराचार का प्रयास किया. बच्ची ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रही एक महिला ने उसकी आवाज सुनी. उसने बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और बच्ची को घर भेज दिया.
देर शाम पुलिस को घटना की जानकारी मिली. उसके बाद थानाध्यक्ष रवीन्द्र कौशल मय फोर्स के साथ गांव पहुंचे और आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया.