उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी पर हमला, शराब के नशे में की मारपीट

रविवार देर रात पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी जब अपने कुछ साथियों के साथ सिद्धसौड़ जखोली से गुजर रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने शराब के नशे में उन पर हमला कर दिया. वहीं, शनिवार को उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी पर भी अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था.

uttarakhand assembly election 2022
निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी पर हमला.

By

Published : Feb 13, 2022, 11:00 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले रविवार देर रात रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में एक अनहोनी घटना सामने आई है. इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने प्रदीप थपलियाल को टिकट दिया है, तो वहीं पूर्व काबीना मंत्री मातबर सिंह कंडारी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. शनिवार को उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी पर आत्म घाती हमले के बाद रविवार देर रात पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी जब अपने कुछ साथियों के साथ सिद्धसौड़ जखोली से गुजर रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने शराब के नशे में उन पर हमला कर दिया.

वहीं, हमला करने वाले में नरेंद्र सिंह पंवार, पुष्कर सिंह बिष्ट और वीरेंद्र सिंह बिष्ट सहित लगभग 8-10 लोगों के नाम बताये जा रहे हैं. इन सभी ने मिलकर मातबर सिंह कंडारी व उनके कार्यकर्ता कालीचरण रावत, मनोज रौथाण व पंकज बिष्ट के साथ गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की की. साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द भी कहे. साथ ही हमलावरों ने कालीचरण, मनोज व पंकज को यह भी कहा कि तुम कांग्रेस पार्टी का प्रचार करो, अगर नहीं करोगे तो तुम्हारे साथ बुरा अंजाम होगा. मातबर सिंह कंडारी के साथ मौजूद लोगों के साथ भी उपद्रवियों ने मारपीट करते हुए कई प्रकार की धमकियां दी.

पढ़ें-खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का कथित वीडियो वायरल, खनन को लेकर हो रही है डील

इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं उन्हें विचलित नहीं कर सकती. वे अपने पथ पर अडिग है और रूद्रप्रयाग के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. कंडारी के साथ मौजूद लोगों ने बताया कि सभी हमलावर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है और प्रदीप थपलियाल के कहने पर ही उन्होंने ये सब किया है. गौरतलब है कि मातबर सिंह कंडारी ने भी कांग्रेस पार्टी से दावेदारी पेश की थी, लेकिन हाई कमान ने प्रदीप थपलियाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया. इसके बाद मातबर सिंह कंडारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details