रुद्रप्रयाग:कोविड-19 महामारी में अभी तक बचे हुए जिलों में भी पॉजिटिव केस आने लगे हैं, जिसके चलते अब जन जागरुकता की जरूरत ज्यादा हो गई है. संकट की इस घड़ी में देश का हर नागरिक अपना दायित्व किसी न किसी रूप में निभा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड के सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन भट्ट ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर 650 मास्क स्वयं के खर्चे पर तैयार किए हैं, इसमें उनका साथ उनकी पत्नी बबीता भट्ट, पुत्र प्रांजल, पुत्री सौम्या ने दिया है.
मनमोहन भट्ट ने वितरित किए मास्क. पढ़े-लॉकडाउन: घोड़ा-बग्घी संचालकों के 500 परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट
बता दें, अभी तक मनमोहन भट्ट की ओर से 300 मास्क का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्ध, असहाय और मजदूरों को किया गया है, उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर पर जाकर भी प्रवासियों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने और नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया.
मास्क पहनने के लिए लोगों को किया जागरुक. उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को भी मास्क बनाने के लिए कहा गया है, जिसके बाद छात्रों की ओर से बनाए गए मास्कों को जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा, जिससे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के कोई न घूमे, इससे मास्क की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा.