उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय गढ़वाल दौरे पर रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल 23 जनवरी से तीन दिवसीय गढ़वाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान रुद्रप्रयाग के प्रसिद्ध मंदिरों में पूचा-अर्चना भी करेंगे.

Assembly Speaker Premchand Aggarwal
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल

By

Published : Jan 22, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 1:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल 23 जनवरी से तीन दिनों तक गढ़वाल भ्रमण पर रहेंगे. इस दौरान वो रुद्रप्रयाग के प्रसिद्ध कालीमठ, त्रियुगीनारायण और ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अग्रवाल शनिवार 23 जनवरी को ऋषिकेश से प्रस्थान करते हुए दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे जनपद के अगस्त्यमुनि पहुंचेंगे. विश्राम गृह में कुछ देर रुकने के बाद वे शाम 5.30 बजे कालीमठ जाएंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कुंभ मेले को लेकर केंद्र जारी करेगी विस्तृत SOP

इसके बाद वे गढ़वाल मंडल विकास निगम गुप्तकाशी के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन रविवार को सुबह आठ बजे गुप्तकाशी से त्रियुगीनारायण और इसके बाद ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा, दर्शन आदि कर गोपेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे.

26 जनवरी को भराड़ीसैंण में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर, इसी दिन रुद्रप्रयाग पहुंचकर अल्प विश्राम के बाद वे धारी देवी मंदिर में भी पूजा और दर्शन करेंगे.

Last Updated : Jan 23, 2021, 1:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details