उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आरुषि को मदद की दरकार: शरीर और फेफड़ों में भरा पानी, पैसों के कारण रुका इलाज - रुद्रप्रयाग का बस्ती गांव

रुद्रप्रयाग के बस्ती गांव निवासी आरुषि के पूरे शरीर और फेफड़ों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर है. आरुषि के परिजनों ने सरकार से आरुषि की जान बचाने की गुहार लगाई है.

Aarushi sought help from the government
आरुषि को मदद की दरकार.

By

Published : Jun 22, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 5:04 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छुपा नहीं हैं, खास तौर पर पहाड़ी जिलों में तो हालत बेहद खराब हैं. नए डॉक्टर पहाड़ चढ़ना नहीं चाहते और पुराने वहां नजर आते नहीं हैं. इलाज को मजबूर मरीजों को मैदान की तरफ दौड़ना पड़ता है. इसके साथ ही पहाड़ी जिलों में चिकित्सा उपकरणों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.

आरुषि को मदद की दरकार.

रुद्रप्रयाग के बस्ती गांव की निवासी आरुषि को इस समय मदद की दरकार है. आरुषि गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. रुद्रप्रयाग के बस्ती गांव निवासी आरुषि के पूरे शरीर और फेफड़ों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसके साथ ही आरुषि की किडनी भी खराब हो चुकी है.

ऐसे में आरुषि को जल्द वेंटिलेटर और डायलिसिस की जरूरत है. आरुषि के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. ऐसे में पैसों की दिक्कत की वजह से आरुषि का इलाज रुक गया है, मजबूरी में श्रीनगर हॉस्पिटल से आरुषि को घर लाना पड़ा. ऐसे में परिजनों ने सरकार से गुहार लगाते हुए आरुषि की जान बचाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: लॉकडाउन की मार से उबरेगा MSME सेक्टर? जानिए एक्सपर्ट की राय

परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से आरुषि का सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है. श्रीनगर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने आरुषि को देहरादून और एम्स ऋषिकेश में दिखाने की बात कहकर हाथ खड़े कर दिए हैं. आरुषि की तबीयत बिगड़ती जा रही है. अगर आप इस संकट की घड़ी में आरुषि के परिजनों की मदद कर सकते हैं तो उनसे मोबाइल नंबर- 9720385323 पर संपर्क कर सकते हैं. इस संकट की घड़ी में थोड़ी सी भी मदद आरुषि के परिवार को बड़ी राहत दे सकती है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details