रुद्रप्रयाग: कोविड-19 से निपटने के लिए होम्योपैथी विभाग ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 21 क्वारंटाइन सेंटरों में 470 व्यक्तियों और कर्मचारियों के बीच होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एलबम-30 का वितरण किया गया है.
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ निशा फर्तियाल के निर्देशन में टीम ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा आर्सेनिक एलबम-30 का वितरण किया है. स्वास्थ्य विभाग ने शुरुआती चरण में सभी संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों के बीच आर्सेनिक एलबम-30 दवा का वितरण किया.
क्वारंटाइन सेंटर्स में बांटा गया आर्सेनिक एलबम-30 दवा. पढ़े-कोसी रेंज में गुलदार का खौफ, गश्त पर निकले प्रभागीय वनाधिकारी जोशी
उन्होंने बताया की आर्सेनिक एलबम-30 दवा कोरोना संक्रमण से बचाव में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाती है. इसका सेवन करने से स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव भी नहीं पड़ता है. डॉ निशा फर्तियाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावना के मद्देनजर क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए व्यक्तियों को इसका उपयोग करना समझाया जा रहा है. क्योंकि वह कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से जनपद में प्रवेश कर रहे है.
पढ़े-कोरोना राहत बजट न मिलने पर प्रधान संगठन ने मदन कौशिक के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ मनवर सिंह रावत ने व्यक्तियों को परामर्श एवं दवा के उपयोग की जानकारी देते समय बताया की दवा का सेवन व्यस्कों के लिए 6 गोलियां प्रतिदिन और बच्चों के लिए 4 गोली प्रतिदिन सुबह खाली पेट सेवन करने की सलाह दी है. इस दवा का तीन दिन तक प्रयोग करने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.