ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस बार खास रहेगी उत्तराखंड चारधाम यात्रा, केदारनाथ दर्शन के लिए ये है विशेष व्यवस्था - केदारनाथ यात्रा के लिए GMVN की तैयारी

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की शुरुआत 3 मई को हो रही है. गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 3 मई को खुलेंगे. 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे तो चारधाम यात्रा तब चरम पर होगी. केदारनाथ धाम में यात्रा के लिए शानदार व्यवस्था की गई है. पढ़िए किस सुविधा का कैसे उठा पाएंगे लाभ.

Uttarakhand Chardham Yatra
केदारनाथ यात्रा 2022
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 7:06 PM IST

रुद्रप्रयाग:विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की शुरुआत 3 मई को हो रही है. केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ छह मई को खोल दिए जाएंगे. केदारनाथ दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों के लिए रहने व खाने के साथ ही स्वास्थ्य की उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं. यात्रा संबंधित विभागों की ओर से केदार यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने से लेकर, उनके स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल राहत केन्द्र खोले जा रहे हैं. जिससे किसी भी तीर्थयात्री की तबीयत बिगड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. साथ ही स्थानीय व्यापारी भी यात्रा तैयारियों में जुटे हुए हैं. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय से व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

केदारनाथ यात्रा में भोजन की व्यवस्था: केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक उचित आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है. महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम अनिल गर्ब्याल ने बताया कि गौरीकुंड पैदल मार्ग के जंगलचट्टी में तीन हट में 18 बेड की व्यवस्था की गई है. भीमबली में रेस्टोरेंट की व्यवस्था उपलब्ध है. पांच हट में 30 बेड की व्यवस्था है. चार टेंटों में 40 बेड की व्यवस्था की जा रही है.

केदारनाथ यात्रा में ठहरने की व्यवस्था: गर्ब्याल ने बताया कि बड़ी लिनचोली में 60 बेड की व्यवस्था पक्के हट में है. 352 बेड की व्यवस्था टेंट में की जा रही है. साथ ही भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध है. केदारनाथ बेस में 100 टेंट स्थापित किए जा रहे हैं. इनमें एक हजार लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही 50 टेंट की व्यवस्था घोड़ा पड़ाव एवं देवदर्शिनी क्षेत्र में की जा रही है. केदारनाथ बेस नंदी काॅम्पलेक्स पक्के हट में 138 बेड की व्यवस्था है. एमआई 26 हेलीपैड के पास 80 बेड की व्यवस्था है. स्वर्गारोहिणी काॅटेज में 90 बेड की व्यवस्था है.
ये भी पढ़िए:केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ने CM धामी से की मुलाकात, 6 मई को खुलेंगे कपाट

केदारनाथ यात्रा के लिए GMVN की तैयारी: महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम अनिल गर्ब्याल ने बताया कि इस बार सुमेरू टेंट काॅलोनी को पुनः स्थापित किया जा रहा है. इसमें 30 टेंट तैयार किए जा रहे हैं. इनमें 300 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. नदी पार पुराना घोड़ा पड़ाव व हिम लोक परिसर में हिम लोक टेंट काॅलोनी के नाम से स्थापित किया जा रहा है. इसमें 30 टेंट स्थापित होंगे. इनमें 300 लोगों के रहने की व्यवस्था उपलब्ध होगी. यह कार्य प्रगति पर है. उन्होंने यह भी बताया कि केदारनाथ धाम में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट व अन्य स्थानों में श्रद्धालुओं के लिए खाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. सभी व्यवस्थाएं भुगतान आधार पर उपलब्ध होंगी.

केदारनाथ यात्रा 2022 की विशेष तैयारी.

केदारनाथ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था: स्वास्थ्य विभाग की ओर से केदारनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर 14 स्थानों पर चिकित्सा राहत केंद्र (एमआरपी) की स्थापना कर दी गई है. वहीं सड़क मार्ग पर पड़ने वाली चिकित्सा इकाइयों में भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ बीके शुक्ला ने बताया कि केदानाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर स्थापित चिकित्सा राहत केंद्रों का एक मई से संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए:केदारनाथ के लिए सिक्स सिग्मा की टीम रवाना, 130 कर्मी देंगे सेवाएं, तीर्थयात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी

केदारनाथ यात्रियों के लिए चिकित्सा केंद्र: डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा, छोटी लिनचोली, बड़ी लिनचोली, छानी, भैरव ग्लेशियर, रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप व केदारनाथ में चिकित्सा राहत केंद्र (एमआरपी) की स्थापना की जा चुकी है. इसके अलावा सोनप्रयाग, मदमहेश्वर व तुंगनाथ में भी चिकित्सा राहत केंद्रों के संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर स्थापित चिकित्सा इकाइयों के लिए दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सामग्री गौरीकुंड तक पहुंचा दी गई है. शीघ्र ही दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सामग्री को चिकित्सा राहत केंद्रों तक पहुंचा दिया जाएगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ बीके शुक्ला ने बताया कि चिकित्सा इकाइयों में चिकित्सा अधिकारियों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की कार्रवाई पूरी कर दी गई है. साथ ही एक मई को चिकित्सा इकाइयों के संचालन के लिए तैनात अधिकारियों व कार्मिकों को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ में स्थापित एमआरपी में सिक्स सिग्मा व बेस कैंप एमआरपी में विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी की मेडिकल टीमें भी अपनी सेवाएं देंगी.

Last Updated : Apr 29, 2022, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details