रुद्रप्रयाग: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत आज बदरी-केदारनाथ धाम की यात्रा पर हैं. सुबह 9:20 बजे जनरल बिपिन रावत MI-17 हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचे, जहां मंदिर समिति ने उनका जोरदार स्वागत किया. आर्मी चीफ के साथ उनके परिवार के सदस्य भी पूजा में शामिल हुए.
बाबा केदारनाथ की शरण में पहुंचे आर्मी चीफ, परिवार के साथ की विशेष पूजा - रुद्रप्रयाग न्यूज
आर्मी चीफ बिपिन रावत आज बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेने केदारपुरी पहुंचे. इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं आर्मी चीफ ने अपने परिवार के साथ विशेष पूजा-अर्चना की.
बदरी-केदार यात्रा पर आर्मी चीफ बिपिन रावत
वहीं केदारधाम पहुंचे आर्मी चीफ ने करीब डेढ़ घंटे बाबा केदार की पूजा अर्चना की. इसके बाद थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत बदरीनाथ जाने के लिए मंदिर परिसर से रवाना हुए. सेनाध्यक्ष बिपिन रावत MI-17 हेलीकॉप्टर से जोशीमठ पहुंचे
सेनाध्यक्ष बिपिन रावत के बदरी-केदार यात्रा के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
Last Updated : Sep 18, 2019, 11:40 AM IST