रुद्रप्रयाग: भारत चीनसीमा पर हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. जिसके विरोध में ऊखीमठ मुख्य बाजार में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिग के साथ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए लोगों ने चीन का पुतला दहन किया एवं चीन निर्मित सामग्री का बहिष्कार करने का संकल्प लिया.
साथ ही गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बता दें कि चीन के हमले से हर तरफ गुस्सा है. लोगों का कहना है कि भारत को चीन को मुहतोड़ जवाब देना चाहिए. पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि देश के वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सरकार चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी.