रुद्रप्रयाग: आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं सेविकाओं ने धरने पर बैठे-बैठे एक ऐसा गाना बना डाला, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे. आंगनबाड़ी वर्कर ने गीत बनाकर विधायक और सांसद के साथ ही नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई.
बता दें, बीते 54 दिनों से पुराने विकास भवन में धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी वर्कर्स के सब्र का बांध टूटने लगा है. विधायक-सांसद व नेताओं को लेकर उनके मन में आक्रोश बना हुआ है. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने धरने पर बैठे-बैठे एक ऐसा गाना बना डाला, जिसे सुनकर सबको हैरानी होगी. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने गाने में नेताओं के साथ ही विधायक, सांसद को भी खूब खरी खोटी सुनाई है.