उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नेताओं पर बनाया ऐसा गाना, आप भी सुनिए... - रुद्रप्रयाग आंगनबाड़ी कार्यकत्री न्यूज

अपनी मांगों को लेकर पिछले 54 दिनों से धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नेताओं के लिए एक गीत बनाया है. जिसमें नेताओं को चोर और लूटेरा भी कहा गया है. आप भी सुनिये गाना..

Rudraprayag Hindi News
Rudraprayag Hindi News

By

Published : Feb 3, 2020, 9:33 PM IST

रुद्रप्रयाग: आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं सेविकाओं ने धरने पर बैठे-बैठे एक ऐसा गाना बना डाला, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे. आंगनबाड़ी वर्कर ने गीत बनाकर विधायक और सांसद के साथ ही नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई.

बता दें, बीते 54 दिनों से पुराने विकास भवन में धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी वर्कर्स के सब्र का बांध टूटने लगा है. विधायक-सांसद व नेताओं को लेकर उनके मन में आक्रोश बना हुआ है. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने धरने पर बैठे-बैठे एक ऐसा गाना बना डाला, जिसे सुनकर सबको हैरानी होगी. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने गाने में नेताओं के साथ ही विधायक, सांसद को भी खूब खरी खोटी सुनाई है.

आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नेताओं पर बनाया गाना.

पढ़ें- उत्तरकाशी की फिजाओं में घुल रहा नशे का जहर, बढ़ता जा रहा हुक्के का चलन

आंगनबाड़ी वर्कर्स की ओर से बनाये गए गाने 'नेताओं से बहुत दुखी है जनता हिन्दुस्तान की' नेताओं को लेकर काफी तंज भरा है. जिसमें नेताओं को शैतान तक कहा गया है. साथ ही विधायक सांसदों को चोर-लुटेरा भी बोला गया है.

आंगनबाड़ी वर्कर का कहना है कि उनकी मंत्री रेखा आर्य और विधायक, सांसद उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय उन पर काम न करने का तंज कस रहे हैं. इसलिए उन्होंने भी नेताओं की सच्चाई सामने लाने के लिए ये गाना बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details