रुद्रप्रयाग:ब्लॉक क्षेत्र में वेतन वृद्धि सहित अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सेविकाओं का क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा. विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए इस धरने को समर्थन दिया. इस दौरान कार्यकत्रियों ने मांगें पूरी न होने तक आमरण अनशन की चेतावनी भी दी.
ब्लॉक ऊखीमठ की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सेविकाओं का तहसील परिसर ऊखीमठ में क्रमिक अनशन 21वें दिन से लगातार जारी है. वहीं, संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी नौटियाल का कहना है कि विभाग द्वारा लगातार काम पर लौटने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. साथ ही कार्यकत्रियों ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी.