रुद्रप्रयाग: वेतन वृद्धि और विभागीय पदोन्नति की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मिनी कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी है. वहीं ऊखीमठ कार्यकर्ताओं ने अंत्योदय सर्वेक्षण के साथ ही मोबाइल एप पर कार्य करना पूरी तरह बंद कर दिया है.
देर शाम अगस्त्यमुनि ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सेविका पुराने विकास भवन के समीप एकत्रित हुईं, जिसके बाद वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गईं. विगत 15 दिन से धरना जारी है. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को विभागीय पदोन्नति, आयु सीमा हटाने, कार्यकर्ता के पद रिक्त होने पर उसी केन्द्र की सहायिका को वरीयता दिये जाने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.