उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड में भी सड़क पर डटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, निकाला गुस्सा - रुद्रप्रयाग न्यूज

छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी कर्मचारियों का अनिश्चिकालीन कार्यबहिष्कार 25वें दिन भी जारी रहा.

anganwadi workers
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन.

By

Published : Jan 6, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 10:04 PM IST

रुद्रप्रयाग:छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी कर्मचारियों का अनिश्चिकालीन कार्यबहिष्कार 25वें दिन भी जारी रहा. कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनका आंदोलन 13 दिसंबर से जारी है. अगर मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने डीएम से कार्यकर्ताओं और सेविकाओं के निलंबन को वापस लेने की भी मांग की.

वेतन वृद्धि और विभागीय पदोन्नति की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलनरत हैं. इस मामले में कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. अगस्त्यमुनि ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सेविकाएं पुराने विकास भवन के सम्मुख एकत्रित हुए. जिसके बाद वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गई. इसके साथ ही तहसील जखोली और ऊखीमठ में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कड़ाके की ठंड में धरने पर डटी हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः पहाड़ी जिलों में अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वक्ताओं का कहना है कि वह पिछले लंबे समय से अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कार्यकर्ताओं ने विभागीय पदोन्नति कर आयु सीमा हटाने, कार्यकर्ता का पद रिक्त होने पर उसी केन्द्र की सहायिका को वरीयता देने और समान कार्य समान वेतन या फिर 18 हजार न्यूनतम वेतन देने की मांग भी की है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते दिनों अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र बंद मिले हैं, जिसके बाद उन केंद्रों के कार्यकर्ताओं और सेविकाओं के निलंबन की संस्तुति दी गई, जो संगठन के खिलाफ है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details