रुद्रप्रयाग:छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी कर्मचारियों का अनिश्चिकालीन कार्यबहिष्कार 25वें दिन भी जारी रहा. कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनका आंदोलन 13 दिसंबर से जारी है. अगर मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने डीएम से कार्यकर्ताओं और सेविकाओं के निलंबन को वापस लेने की भी मांग की.
वेतन वृद्धि और विभागीय पदोन्नति की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलनरत हैं. इस मामले में कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. अगस्त्यमुनि ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सेविकाएं पुराने विकास भवन के सम्मुख एकत्रित हुए. जिसके बाद वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गई. इसके साथ ही तहसील जखोली और ऊखीमठ में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कड़ाके की ठंड में धरने पर डटी हैं.