उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रियुगीनारायण में अनशन पर बैठे आंदोलनकारी की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में भर्ती - demand for hospital in rudraprayag

त्रियुगीनारायण में चिकित्सालय खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों लामबंद हैं. बीती रात आमरण अनशन पर बैठे एक आंदोलनकारी की तबीयत अचानक काफी खराब हो गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने अनशनकारी अंकित गैरोला को एंबुलेंस से हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

rudraprayag
अनशन पर बैठे आंदोलनकारी की बिगड़ी तबीयत

By

Published : Aug 24, 2021, 11:20 AM IST

रुद्रप्रयाग: चिकित्सालय की मांग को लेकर त्रियुगीनारायण में आमरण अनशन पर बैठे एक आंदोलनकारी की तबीयत अचानक काफी खराब हो गई. चिकित्सक ने आंदोलनकारी को शीघ्र ही चिकित्सालय में रेफर करने की सलाह दी. जिसके बाद थाना सोनप्रयाग की टीम अनशल स्थल पर पहुंची और आंदोलनकारी अंकित गैरोला को एंबुलेंस से हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जिसके बाद अनशल स्थल पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. एक अनशनकारी के उठने के बाद तीन और व्यक्ति अनशन पर बैठ गये. वहीं देर सायं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और केदारनाथ विधायक मनोज रावत अनशनकारियों को समर्थन देने पहुंचे.

त्रियुगीनारायण में चिकित्सालय खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पहले क्रमिक अनशन किया और 21 अगस्त से आमरन अनशन शुरू कर दिया. अनशन के दूसरे दिन रविवार सायं के समय आंदोलनकारी अंकित गैरोला की अचानक तबीयत खराब हो गई. अंकित गैरोला को लगातार उल्टियां हो रही थी और शुगर काफी गिर गया था. जिसके बाद चिकित्सकों ने अंकित गैरोला को चिकित्सालय रेफर करने की सलाह दी. सूचना मिलने के बाद रात को थाना इंचार्ज सोनप्रयाग योगेन्द्र गुसाई बाकी पुलिस कर्मियों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे और बलपूर्वक आमरण-अनशन पर बैठे अंकित गैरोला को एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया.

पढ़ें-छात्र की मौत मामला: कीर्तिनगर इंटर कॉलेज का पीटीआई निलंबित, बीईओ को सौंपी जांच

इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया. इस बीच महेन्द्र सेमवाल, विश्वा कुर्माचली और मंगलदीप गैरोला आमरण अनशन पर बैठ गये. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, केदारनाथ विधायक मनोज रावत और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुये ग्रामीणों से अनशन समाप्त करने की अपील की और कहा कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही त्रियुगीनारायण के ग्रामीणों की मांग पूरी की जायेगी.

साथ ही त्रियुगीनारायण में चिकित्सालय खोलने की मांग घोषणा पत्र में भी रखा जायेगा. वहीं, आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details