उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विज्ञान महोत्सव में आंचल ने पेश किया अनोखा मॉडल, पहला स्थान किया हासिल - student of Rudraprayag attained first place

बालिकाओं और महिलाओं के कठिन दिनों में प्रयोग की जाने वाली सामग्री के निस्तारण की एक नवीन तकनीक सुझाई है. इस तकनीकि में इस छात्रा ने एक ऐसी किट का निर्माण किया है, जिसमें सैनेटरी सामग्री को जमा कर आवश्यकतानुरूप जलाने का प्रबंध किया है. इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता

anchal-who-got-first-place-in-science-festival-was-honored-in-rudraprayag
विज्ञान महोत्सव में आंचल ने पेश किया अनोखा मॉडल.

By

Published : Dec 3, 2019, 5:56 AM IST

रुद्रप्रयाग:विज्ञान महोत्सव में स्वच्छता और स्वास्थ्य विषय पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगी गुनाऊ की छात्रा आंचल का भव्य समारोह में फूल मालाओं से स्वागत और सम्मान किया गया. राजकीय आदर्श इन्टर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में राज्य के सभी जनपदों के लगभग चार सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था.

पढ़ें-हाईटेंशन लाइन दे रही हादसों को दावत, खौफ के साए में पढ़ाई करने को मजबूर देश का भविष्य
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगी गुनाऊं की छात्रा शालिनी ने पिछले साल अल्मोड़ा में आयोजित प्रदर्शनी में परिवहन एवं संचार विषय में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जबकि विद्यालय के छात्र रोहित रौतेला ने राज्य में तीसरा स्थान हासिल करते हुए गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया था. छात्रों के मार्ग दर्शक शिक्षक हेमंत चैकियाल के मार्ग दर्शन में छात्रा आंचल ने सैनेटरी विषय से जुड़ी समस्याओं पर अपना मॉडल तैयार किया, जिस पर समाज का एक बड़ा पढ़ा-लिखा तबका भी बात करने से घबराता है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यधार झील का किया औचक निरीक्षण
अपने मॉडल में छात्रा ने बालिकाओं और महिलाओं के कठिन दिनों में प्रयोग की जाने वाली सामग्री के निस्तारण की एक नवीन तकनीक सुझाई है. इस तकनीकि में इस छात्रा ने एक ऐसी किट का निर्माण किया है, जिसमें सैनेटरी सामग्री को जमा कर आवश्यकतानुरूप जलाने का प्रबंध किया है. इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता. छात्रा आंचल ने इस किट को मेरी सहेली नाम दिया है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने छात्रा की इस मेहनत और सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं.
विद्यालय के सहायक अध्यापक मंगल लाल शाह ने इसे छात्रा की कठिन मेहनत का फल बताया है. उन्होंने कहा कि ये बालिका राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर राज्य का नाम रोशन करेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details