उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के अमरदीप ने इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, 31.10 मिनट में पूरी की 10 किमी की दौड़ - Amardeep won gold medal

रुद्रप्रयाग के कांडी जाबरी निवासी अमरदीप ने इंडो नेपाल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस उपलब्धि से उन्होंने उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने प्रतियोगिता में 31 मिनट 10 सेकेंड में 10 किमी दौड़ पूरी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 7:31 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के कांडी जाबरी निवासी अमरदीप ने इंडो नेपाल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. अमरदीप ने मात्र 31 मिनट 10 सेकेंड 96 प्वाइंट में 10 किमी दौड़ पूरी की है, जिससे उन्होंने नेपाल का भी रिकार्ड तोड़ दिया है.

बता दें कि नेपाल पोखरा के नार्बो स्टेडियम में 15 से 18 मई तक आयोजित इंडो नेपाल चैंनियनशिप में उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के कांडी जाबरी निवासी अमरदीप ने 10 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश, जिला और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने मात्र 31 मिनट 10 सेकेंड 96 प्वाइंट पर दौड़ जीतकर नेपाल का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. इससे पहले अमरदीप ने यूपी प्रयागराज में आयोजित नेशनल गेम्स में 10 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था.
ये भी पढ़ें:25 मई से देहरादून-नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी उत्तराखंड की पहली Vande Bharat ट्रेन, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी

वहीं, अमरदीप ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ कोच पूर्व सैनिक प्रदीप सिंह रावत, नितिन चंद, युवा कोच सचिन भारती को दिया है. उन्होंने बताया कि आगामी 26 से 28 मई को दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में भी अमरदीप दस किमी की दौड़ में शामिल होंगे. उनके गोल्ड मेडल जीतने पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत, रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवाण, पूर्व सभासद अजय सेमवाल, कांगे्रस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, डाॅ प्रकाश टम्टा, अमित चन्द, प्रदीप, कुलदीप टम्टा, कुलदीप शाह, मुकुंदा शाह, राकेश, गोविंद, ग्राम प्रधान मीना नेगी, पूर्व प्रधान प्रदीप चमोला, राकेश राणा, विनोद नेगी ने बधाई दी है.
ये भी पढ़ें:G 20 meeting in Rishikesh: 5 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया क्षेत्र, 5 SP, 8 सीओ को सौंपी गई जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details