रुद्रप्रयाग:ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के चलते सड़कों की ऐसी हालत हो गई है कि केदारनाथ हाईवे पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. बारिश होने पर राजमार्ग पर मलबा और बोल्डर गिरने लगते हैं तो धूप के समय पहाड़ी दरकने लगती है. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खुदी सड़कें, दरकती पहाड़ियां और धुंए के गुबार यात्रियों के सफर को और भी डरावना बना रहे हैं.
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ यात्रा के साथ ही केदारघाटी की जनता के लिए लाइफ लाइन है. इस लाइफ लाइन पर इन दिनों सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है. बारिश से राजमार्ग पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गये हैं. बारिश के बाद धूप से चटकती पहाड़ियां लगातार गिर रही हैं. जिससे बोल्डर राजमार्ग पर गिर रहे हैं, इसके अलवा भूस्खलन से आया मलबा भी लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर रहा है. जिसके कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है.
पढ़ें-कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर