उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश बनी आफत: अलकनंदा नदी ने लिया रौद्र रूप, घाट हुए जलमग्न

प्रदेश में बारिश आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. साथ ही नदी किनारे बनाए गए घाट जलमग्न हो गए हैं.

rudraprayag news
अलकनंदा नदी ने लिया रौद्र रूप.

By

Published : Sep 7, 2021, 1:37 PM IST

रुद्रप्रयाग: भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से बीस मीटर की दूरी पर स्थित 15 फीट ऊंची शिवमूर्ति भी पूरी तरह से पानी में डूब गई है. इसके अलावा नदी किनारे स्थित घाटों का पानी के भीतर-कुछ अता-पता नहीं है.
बीती रात से हो रही तेज मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा नदी रौद्र रूप धारण करके बह रही है. ऐसा लग रहा है मानों की नदी की तेज लहरें सबकुछ बहाने पर आमादा हों. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से बीस मीटर की दूर पर 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति स्थित है, लेकिन नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि शिव मूर्ति भी पानी में डूब गई है.

अलकनंदा नदी ने लिया रौद्र रूप.

पढ़ें-VIDEO: बदरीनाथ हाईवे पर ऐसे ढहा पहाड़ कि उल्टे पैर दौड़ पड़े लोग

नदी किनारे करोड़ों रुपये की लागत से घाट बनाये गये हैं, लेकिन घाटों का भी पानी के बीच कुछ अता-पता नहीं है. अलकनंदा नदी का खतरे का निशान 627 मीटर है, लेकिन वर्तमान में नदी चेतावनी स्तर 626 के आस-पास बह रही है. यदि बारिश इसी प्रकार से जारी रहती है तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details