उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में खतरे के निशान पर बह रही अलकनंदा, मूर्तियां-घाट सब डूबे - खतरे के निशान पर बह रही अलकनंदा

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान पर बह रही है. इसके अलावा शिव मूर्ति समेत सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है. वहीं, नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है.

Rudraprayag Alaknanda river
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी

By

Published : Jul 14, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 2:33 PM IST

रुद्रप्रयागः पहाड़ों में बारिश जारी है. बारिश के कारण जहां आम जन जीवन प्रभावित हो गया है तो वहीं भूस्खलन की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. लगातार बारिश होने से अलकनंदा नदी खतरे के निशान पर बह रही है. ऐसे में नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.

रुद्रप्रयाग जिले में रुक-रुककर बारिश जारी है. बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी खतरे के निशान पर बह रही है. जिसके बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी अपने मूल बहाव क्षेत्र से बीस मीटर दूर तक बहने लगी है.

खतरे के निशान पर बह रही अलकनंदा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी, आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भगवान शिव की 15 फीट ऊंची मूर्ति नदी में डूबीःअलकनंदा नदी किनारे नदी से लगभग बीस मीटर दूर भगवान शिव की 15 फीट ऊंची मूर्ति भी नदी में जलमग्न हो चुकी है. इसके अलावा नदी किनारे स्थित सभी घाट और रास्ते जलमग्न हो गए हैं. नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का डेंजर लेवर 626 मीटर है और नदी खतरे के निशान 625 मीटर पर बह रही है.

नदी किनारे जाने से बचें लोगःवहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल (Rudraprayag SP Ayush Aggarwal) ने कहा कि अकलनंदा व मंदाकिनी नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. मंदाकिनी किनारे कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे थे, उन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 14, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details