रुद्रप्रयाग: जिले के अधिकांश क्षेत्रों में 3 दिनों से लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक बारिश की चेतावनी दी है. बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है. नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण रुद्रप्रयाग में नदी किनारे स्थित सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. नदी अपने सामान्य बहाव क्षेत्र से लगभग 15 मीटर ऊपर बह रही है, बढ़ते जलस्तर के कारण फिलहाल नदी किनारे स्थित घाटों पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश तबाही मचा रही है.
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. खासकर अलकनंदा नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में छोटी-छोटी नदियों का भी जल स्तर बढ़ गया है. रुद्रप्रयाग में पुनाड़ गदेरे की बात करें तो वहां पानी काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि नदियों किनारे बने घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान भी तैनात किये गए हैं, जिससे कोई अनहोनी न हो.