उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर, 25 फीट ऊंची शिव जी की मूर्ति हुई जलमग्न

रुद्रपुर के ऊंचाई वाले इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.

अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर

By

Published : Sep 6, 2019, 12:03 AM IST

रुद्रप्रयाग:जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. दो दिन पहले दोनों नदियों का जलस्तर काफी नीचे था. वहीं बीती रात हुई तेज बारिश के बाद अचानक से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया. अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से जिला मुख्यालय के बेलणी पुल के नीचे बनी 25 फीट ऊंची शिव भगवान की मूर्ति जलमग्न हो चुकी है. ऐसे में नदियों किनारे रह रहे लोगों के मन में फिर से डर पैदा हो गया है.

अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर

यह भी पढ़ें:बाइक सवार को बचाने के लिए यात्रियों से भरी बस पलटी, 6 घायल

दरअसल केदारनाथ, बदरीनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश जारी है. इन दिनों बदरीनाथ व केदारनाथ राजमार्ग पर चल रहे ऑल वेदर रोड के कार्य का मलबा भी नदियों में फेंका जा रहा है. जिस कारण रौद्र रूप में बह रही दोनों नदियों का पानी काफी गंदा आ रहा है.

नदियों के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि से आवासीय भवनों पर भी खतरा मंडरा रहा है. इस पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश से लोगों को सचेत रहने को कहा गया है. नगर पालिका को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details