रुद्रप्रयाग: एयर वाइस ए़डमिरल विमल वर्मा इनदिनों सपरिवार उत्तराखंड के दौरे पर है. शनिवार को सुबह 8.30 बजे विशेष विमान के जारिए वीआईपी हैलीपेड पहुंचे थे. जहां बदीर केदार मंदिर समिति के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान एडमिरल ने केदारनाथ में सपरिवार पूजा अर्चना की और देश की खुशहाली के लिए बाबा केदार से आशीर्वाद लिया.
बता दें कि वाइस एडमिरल सुबह 8.30 बजे एयर फोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपेड पहुंचे. यहां हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह सीधे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मंदिर में प्रवेश करते हुए उन्होंने पूजा अर्चना कर बाबा केदार से आशीर्वाद लिया और जलाभिषेक कर रुद्राभिषेक पाठ किया.