उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर दुर्घटना के दो साल बाद केदारनाथ पहुंचे वायुसेना अधिकारी - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

साल 2018 में केदारनाथ धाम में राहत सामग्री पहुंचा रहा वायु सेना का हेलीकॉप्टर MI-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वहीं, वायु सेना के कुछ अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचे और क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्से अपने साथ ले गए.

Kedarnath
केदानराथ पहुंचे वायुसेना अधिकारी

By

Published : Oct 6, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 2:17 PM IST

रुद्रप्रयाग: साल 2018 में केदारनाथ धाम में निर्माण सामग्री पहुंचा रहा वायुसेना का MI-17 हेलीकॉप्टर तार से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया था. इस घटना के दो साल बाद वासुसेना के अधिकारी-कर्मचारी केदारनाथ पहुंचे और क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्सों को अपने साथ ले गए.

दरअसल, साल 2018 में वायुसेना के हेलीकॉप्टर MI-17 से केदारनाथ धाम को निर्माण सामग्री पहुंचाई जा रही थी. तभी केदारनाथ मंदिर के पीछे बने हेलीपैड पर लैंडिंग करते समय तारों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था. इस हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट को हल्की चोटें आई थीं.

ये भी पढ़ें: नैनीताल: ब्रिटिशकालीन मॉल रोड में पड़ रही दरारें, DM ने दिए ट्रीटमेंट के आदेश

इस हादसे में हेलीकॉप्टर का अधिंकाश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, इस घटना के पूरे दो साल बाद वासुसेना के कुछ अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचे. अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के मलबे का मुआयना किया और उसके कुछ हिस्से अपने साथ ले गए.

Last Updated : Oct 6, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details