उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: तहसील में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, परिसर किया गया सील - तहसील में कार्यरत 40 से अधिक कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन

रुद्रप्रयाग तहसील में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तहसील परिसर को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही तहसील में कार्यरत 40 से अधिक कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

rudraprayag news
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद तहसील परिसर सील.

By

Published : Jun 20, 2020, 12:50 PM IST

रुद्रप्रयाग:जिला मुख्यालय स्थित स्टेजिंग एरिया गुलाबराय मैदान में पिछले सप्ताह ड्यूटी में तैनात रहे तहसील के पांच कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद से तहसील में हड़कंप मच गया है. डीएम के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से तहसील कार्यालय को सील कर दिया गया है. साथ ही अन्य कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.

रुद्रप्रयाग तहसील में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तहसील परिसर को सैनिटाइज किया गया है. तहसील को सील कर दिया गया है. बता दें कि मई महीने में बाहरी प्रांतों से प्रवासी जिले में लौटे थे. जिसके बाद से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी. वहीं प्रवासियों की चेकिंग और स्क्रीनिंग के लिए प्रशासन द्वारा गुलाबराय मैदान को स्टेजिंग एरिया बनाया गया है. इस स्थान पर जिले के अधिकांश विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें:एलएसी पर तनाव : अब राहुल भी बोले, हमला पूर्वनियोजित था

वर्तमान में स्थिति को देखते हुए जिला प्रशसान ने तहसील कार्यालय को सील कर दिया है. तहसील में कार्यरत 40 से अधिक कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. इस मामले में एसडीएम सदर बृजेश तिवारी ने बताया कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए डीएम के आदेश पर तहसील को सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details