रुद्रप्रयाग:जिला मुख्यालय स्थित स्टेजिंग एरिया गुलाबराय मैदान में पिछले सप्ताह ड्यूटी में तैनात रहे तहसील के पांच कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद से तहसील में हड़कंप मच गया है. डीएम के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से तहसील कार्यालय को सील कर दिया गया है. साथ ही अन्य कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.
रुद्रप्रयाग तहसील में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तहसील परिसर को सैनिटाइज किया गया है. तहसील को सील कर दिया गया है. बता दें कि मई महीने में बाहरी प्रांतों से प्रवासी जिले में लौटे थे. जिसके बाद से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी. वहीं प्रवासियों की चेकिंग और स्क्रीनिंग के लिए प्रशासन द्वारा गुलाबराय मैदान को स्टेजिंग एरिया बनाया गया है. इस स्थान पर जिले के अधिकांश विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार तैनाती की गई है.