उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड विवाद: CM की 'संशोधन' घोषणा के बाद तीर्थ पुरोहित फिलहाल शांत, आंदोलन स्थगित - Devasthanam Board News

सीएम धामी के बयान के बाद केदारनाथ धाम में धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों ने फिलहाल के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. इससे उत्तराखंड सरकार को बड़ी राहत मिली है.

Devasthanam Board News
देवस्थानम बोर्ड विवाद

By

Published : Jul 23, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 4:45 PM IST

रुद्रप्रयाग:सीएम पुष्कर सिंह धामी के देवस्थानम बोर्ड एक्ट की नियमावली में संशोधन किये जाने के बयान के बाद तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम में जारी आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया है. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सीएम ने जो घोषणा बोर्ड को लेकर की है, उस पर एक माह के भीतर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो तीर्थ पुरोहित समाज एक सितंबर को जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन करेगा.

बता दें, उत्तरकाशी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि सरकार देवस्थानम बोर्ड एक्ट में संशोधन के पक्ष में है, इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जा रही है. यह कमेटी सभी से चर्चा के बाद संस्तुति देगी. इसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. सीएम के इस बयान के बाद से तीर्थ पुरोहितों में काफी खुशी है.

केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला एवं वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित केशव तिवाड़ी ने कहा कि सीएम के बयान के बाद तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ में अपना आंदोलन फिलहाल के लिए समाप्त कर दिया है. अगर सरकार शीघ्र देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं करती है, तो आगामी एक सितंबर को रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में विशाल जन आंदोलन छेड़ा जाएगा. चारधाम आस्था और विश्वास की केंद्र स्थली है. हिंदू धर्मावलंबियों के लिए सनातनी सभ्यता का भी प्रतीक है.

CM की घोषणा के बाद तीर्थ पुरोहित खुश.

वहीं, तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड का गठन केवल मंदिरों पर आधिपत्य करने के लिए किया गया है. गुरुद्वारों और मस्जिदों को इस बोर्ड से अलग रखा गया है, जो बड़ा यक्ष प्रश्न बना है. तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि देवस्थानम बोर्ड के गठन पर पुनर्विचार करने की प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के बयान की प्रशंसा की जाती है. लेकिन बिना तीर्थ पुरोहित समाज और हकहकूक धारियों को विश्वास में लिए सरकार की कोई भी योजना कारगर साबित नहीं होगी.

पढ़ें-बड़ा ऐलान: देवस्थानम बोर्ड की नियमावली में होगा संशोधन, हाई पावर कमेटी बनेगी

नियमावली में संशोधन: उत्तराखंड के चारों धामों- यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में चल रहे देवस्थानम बोर्ड के विरोध के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गंगा-यमुना के मायके उत्तरकाशी से बोर्ड को लेकर बड़ी घोषणा की थी. बीती 21 जुलाई को उत्तरकाशी पहुंचे धामी ने कहा देवास्थानम बोर्ड नियमावली में संशोधन करने की बात कही थी.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम के पुरोहितों को आश्वासन देने के बाद कहा था कि देवस्थानम बोर्ड में संशोधन के लिए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है, क्योंकि चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों को लग रहा है कि उनके हक-हकूकों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. संशोधन के लिए प्रदेश सरकार एक हाई पावर कमेटी का गठन करेगी, जो चारधाम से जुड़े हितधारकों से सभी पहलुओं पर बात कर विधिक नियामवली की रिपोर्ट तैयार करेगी और उसके आधार पर बोर्ड में संशोधन किया जाएगा.

बता दें कि वर्ष 2020 में 15 जून 2020 के गजट नोटिफिकेशन के बाद त्रिवेंद्र सरकार में देवस्थानम बोर्ड अस्तित्व में आया था. जिसके अंतर्गत उत्तराखंड के चारों धामों सहित 51 मंदिरों को लिया गया है. देवस्थानम बोर्ड के अस्तित्व में आने के बाद चारों धामों से जुड़े तीर्थ पुरोहित लगातार इसका विरोध कर रहे हैं और बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 23, 2021, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details