रुद्रप्रयाग:धनुपर क्षेत्र के 30 साल से सड़क न होने के कारण गांवों के ग्रामीण को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके चलते 4 से 5 किमी पैदल चलकर ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना और केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई.
10 हजार से अधिक आबादी को सड़क सुविधा का लाभ देने के लिए पीएमजीएसवाई के अंतर्गत तूना-पोखसारी मोटरमार्ग से ग्वेफड 9.5 किमी प्रथम और द्वितीय चरण के कार्य के लिए 7 करोड़ 33 लाख और रैतोली-जसोली-नगरासू मोटरमार्ग 32 किमी प्रथम और द्वितीय चरण कार्य के लिए 24 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति मिली है.
ये भी पढ़ें:बदरीनाथ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ BRO का डंपर, एक मौत, दो घायल
सड़क निर्माण होने से ग्वेफड, क्यार्की, खैडी, घडिंयाल्का, पाबौ, पीडा, भुनगा सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों की 10 से 15 हजार की आबादी को फायदा मिलेगा. दोनों सड़कों का शिलान्यास और भूमि पूजन करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सड़क बनने से गांवों से हो रहा पलायन रुकेगा. सड़क के बनने से अन्य विकास कार्य तीव्र गति से संचालित होंगे.
साथ ही कहा की रैंतोली-जसोली-नगरासू मोटरमार्ग के बनने से धनुपर-रानीगढ़ क्षेत्र आपस में जुड़ जाएगें. इन दोनों क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में सुविधा होगी. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने कहा की सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. हर क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिले, इसके लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे.