उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में 10 आम श्रद्धालुओं के बाद एक वीआईपी को मिलेगा दर्शन करने का मौका - केदारनाथ में श्रद्धालु

नए नियम के तहत अब 10 आम श्रद्धालुओं के दर्शन करने के बाद एक वीआईपी यात्री को दर्शन कराए जाएंगे. ऐसे में अब आम श्रद्धालुओं को ज्यादा देर तक लाइन में भी खड़ा नहीं रहना होगा.

Kedarnath temple

By

Published : Jun 1, 2019, 8:45 PM IST

रुद्रप्रयाग: वीआईपी तीर्थ यात्रियों की वजह से अक्सर केदारनाथ धाम में आम श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस वजह से उन्हें दर्शन के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. आम श्रद्धालु इससे लेकर कई बार जिला प्रशासन से भी शिकायत कर चुके हैं. जिसे देखते हुए अब प्रशासन ने इसका रास्ता निकाल लिया है.

पढ़ें- यूपी और उत्तराखंड में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

नए नियम के तहत अब 10 आम श्रद्धालुओं के दर्शन करने के बाद एक वीआईपी यात्री को दर्शन कराए जाएंगे. ऐसे में अब आम श्रद्धालुओं को ज्यादा देर तक लाइन में भी खड़ा नहीं रहना होगा. रुद्रपुर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ये नया रास्ता निकाला है.

10 आम श्रद्धालुओं के बाद एक वीआईपी को मिलेगा दर्शन करने का मौका

वीआईपी हेलीकॉप्टर के जरिए फाटा से सात मिनट में केदारनाथ पहुंच जाते हैं. इसके बाद वो मंदिर समिति को फीस जमा करने के बाद आसानी से दर्शन कर लेते हैं. जबकि घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी व पैदल चलकर गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंचने में यात्रियों को पूरा दिन लग जाता है. जिसके बाद वो दूसरे दिन सुबह लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन करते हैं. लेकिन वीआईपी यात्रियों के कारण आम श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगना पड़ता है.

पढ़ें- नंदादेवी ईस्ट में लापता हुए विदेशी ट्रेकर्स, खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन में आ रही दिक्कत

आम श्रद्धालुओं की परेशानियों को समझते हुए रुद्रप्रयाग डीएम ने इसके लिए नया रास्त खोजा है. इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु को अच्छा संदेश जाएगा. इस प्रक्रिया के बाद आम श्रद्धालु को ज्यादा देर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. केदारनाथ में लगातार यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अभीतक श्रद्धालुओं का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details