उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, नजूल की भूमि से हटाया कब्जा - अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

रुद्रपुर में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने नजूल की भूमि पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. भूमि पर अतिक्रमण कर कमर्शियल एक्टिविटीज की जा रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2022, 8:32 PM IST

रुद्रपुरःनजूल की भूमि पर अतिक्रमण (Encroachment in Nazul land) के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम को अतिक्रमणकारियों का विरोध का सामना भी करना पड़ा. नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण कर कमर्शियल एक्टिविटीज की जा रही थी. नगर निगम भूमि पर तारबाड़ करने की तैयारी कर रहा है.

मामले में गुरुवार को जिला प्रशासन (Udham Singh Nagar District Administration) और नगर निगम की टीम द्वारा नजूल की 6 हजार स्क्वायर फिट भूमि से निर्माण को ध्वस्त किया गया. इस दौरान आइसक्रीम के रिक्शों को नगर निगम द्वारा कब्जे में लिया गया. हालांकि, इस दौरान टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. नजूल की भूमि पर अतिक्रमण कर कबाड़ का काम और कमर्शियल एक्टिविटी कर रहे लोगों के खिलाफ नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में 8 से 12 अगस्त तक होगा अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण, डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

इस दौरान पुलिस भी मौके पर जुटी रही. पुलिस ने सभी को मौके से हटाया. नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व में संबंधित भूमि को लेकर नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया गया था. लेकिन एक सप्ताह से अतिक्रमणकारी द्वारा ना ही भूमि से संबंधित कोई दस्तावेज दिखाएं और ना ही खुद से सामान हटाया गया. तहसीलदार नीतू डांगर ने बताया कि नगर निगम की जमीन में अतिक्रमण किया जा रहा था. नगर निगम उक्त भूमि पर जल्द तारबाड़ कर भूमि को कब्जे में लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details