उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में अवैध निर्माण पर एक होटल सीज, 4 बड़े होटलों को दिया नोटिस - irregularities found in hotels in Rudraprayag

जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, फूड एंड सेफ्टी, पुलिस तथा नगर पालिका ने चेकिंग अभियान (Action on Rudraprayag Hotels) चलाया. चेकिंग में रैंतोली में अवैध निर्माण को लेकर एक होटल को सीज किया गया, जबकि चार बड़े होटलों को पर्यटन विभाग की ओर से नोटिस दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 27, 2022, 10:05 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, फूड एंड सेफ्टी, पुलिस तथा नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय के विभिन्न होटलों में सघन चेकिंग अभियान (Action on Rudraprayag Hotels) चलाया गया. जिसमें रैंतोली में अवैध निर्माण को लेकर एक होटल को सीज किया गया, जबकि चार बड़े होटलों को पर्यटन विभाग की ओर से नोटिस दिया गया.

रुद्रप्रयाग उप जिलाधिकारी (Rudraprayag Sub District Magistrate) अपर्णा ढौंडियाल की अगुवाई में पर्यटन विभाग, खाद्य सुरक्षा, पुलिस व अग्निशमन तथा नगर पालिका के अधिकारियों ने नगर क्षेत्र के अंतर्गत रैंतोली, गुलाबराय, मुख्य बाजार, केदारनाथ तिराहा आदि स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान होटल मालिकों के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया. जिसमें 11 होटलों में पर्यटन विभाग फूड लाइसेंस आदि से संबंधित अभिलेख छह होटलों में सही पाए गए. जबकि अन्य होटलों के अभिलेख में प्रदत्त लाइसेंस उपलब्ध न कराए जाने पर एसडीएम ने 7 दिन के अंदर अपने अभिलेखों को पूर्ण करने की चेतावनी दी. अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. निरीक्षण के दौरान रैंतोली में एक होटल के अवैध निर्माण को भी सीज किया गया.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, पुरानी 'कुंडली' खंगाल रही पुलिस

तीन होटलों में घरेलू सिलेंडर का उपयोग होने पर नियमानुसार कार्रवाई कर जब्त किया गया. शहर के चार बड़े होटलों को पर्यटन विभाग की ओर से नोटिस दिया गया. उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि रैंतोली में निर्माणाधीन एक निजी होटल के अवैध निर्माण को सीज कर दिया गया है. वहीं पांच होटल, रेस्तरां के प्रदत्त लाइसेंस उपलब्ध नहीं करवाए जाने पर चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर लाइसेंस जमा करने का समय दिया गया.

ऐसा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिला पर्यटन अधिकारी (Rudraprayag District Tourism Officer) सुशील नौटियाल ने बताया कि चार होटल-रेस्तरां में विभिन्न अनियमिताएं पाए जाने पर उनको नोटिस जारी किए गए. नोटिस का उचित जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, जबकि तीन होटलों में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग पाए जाने पर उन्हें जब्त किया गया है. उधर, ऊखीमठ में उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा की अगुवाई में तहसीलदार दीवान सिंह राणा समेत राजस्व विभाग के अधिकारियों ने गुप्तकाशी, ऊखीमठ, कुंड समेत केदारनाथ यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थानों में संचालित हो रहे होटल रेस्तरां में सघन चेकिंग अभियान चलाया.
पढ़ें-नैनीताल जिले में 20 होटल रिजॉर्ट सीज, दो लाख का जुर्माना लगा

इस दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर पांच होटल रेस्तरां को नोटिस जारी किए गए. उप जिलाधिकारी ने बताया कि नोटिस का उचित जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं जखोली में भी उप जिलाधिकारी परमानंद राम की अगुवाई में देर सायं तक चेकिंग अभियान जारी रहा. अभियान के दौरान तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज सेमवाल, कोतवाल जयपाल सिंह नेगी, एसआई प्रदीप चैहान समेत राजस्व उपनिरीक्षक आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details