उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने चलाया डंडा, व्यापारियों को दी चेतावनी - रुद्रप्रयाग लेटेस्ट न्यूज

व्यापारियों की ओर से सामान को फुटपाथ पर लगाया गया है, जबकि कुछ व्यापारियों ने नगर पालिका की जमीन पर हार्डवेयर का सामान रखकर बेचा जा रहा है. जिस कारण सामान बेचते समय वाहन खड़ा करने से जाम लग जाता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नगर पालिका ने चारधाम यात्रा को देखते हुए आये दिन लग रहे जाम और राहगीरों के चलने की समस्या को देखते पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है.

Uttarakhand latest news
रुद्रप्रयाग में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने चलाया डंडा

By

Published : Apr 30, 2022, 12:06 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर पालिका रुद्रप्रयाग क्षेत्र में व्यापारियों अवैध तरीके से पालिका की जमीन पर अतिक्रमण किया है. इसके साथ ही कुछ व्यापारियों ने फुटपाथ पर सामान रखा है, जिस कारण राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं तो आये दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है. साथ ही अतिक्रमण से जाम की समस्या भी बन जाती है. ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है.

बता दें कि रुद्रप्रयाग शहर में आये दिन जाम की समस्या (Traffic jam problem in rudraprayag) बनी रहती है. मुख्य बाजार से लेकर नये बस अड्डे पर पेट्रोल पंप की तरफ जाम लगना आम बात हो गयी है. व्यापारियों की ओर से सामान को फुटपाथ पर लगाया गया है, जबकि कुछ व्यापारियों ने नगर पालिका की जमीन पर हार्डवेयर का सामान रखकर बेचा जा रहा है. जिस कारण सामान बेचते समय वाहन खड़ा करने से जाम लग जाता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नगर पालिका ने चारधाम यात्रा को देखते हुए आये दिन लग रहे जाम और राहगीरों के चलने की समस्या को देखते पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है.

पढ़ें-चारधाम श्रद्धालुओं को नहीं कराना होगा RT PCR टेस्ट, मंत्रियों की 'भ्रामक' बयानबाजी पर सरकार का खंडन

नगर के नये बस अड्डे पर एक हार्डवेयर व्यापारी ने नगर पालिका की सम्पत्ति पर लोहा, सरिया, सीमेंट, पानी की टंकी के साथ ही अन्य सामान को रखा हुआ है, जिस कारण आये दिन नये बस अड्डे पर जाम की समस्या बन जाती है, जबकि लोगों को चलने में भी काफी दिक्कतें होती हैं. कई बार कहने के बाद भी व्यापारी ने सामान नहीं हटाया और पालिका चालान काटने तक सीमित रह गई. ऐसे में अब चारधाम यात्रा को देखते हुए नगर पालिका ने भी कड़ा रूख अपना दिया है. व्यापारी को सख्त हिदायत देते हुए सामान को हटाने के निर्देश दिये गये हैं. अगर व्यापारी दो दिनों तक सामान को नहीं हटाता है तो उसके सामान को पालिका जब्त कर देगी.

इसके साथ ही नगर क्षेत्र में कुछ व्यापारियों ने फुटपाथ को ही बंद कर दिया है. ऑल वेदर सड़क निर्माण के दौरान फुटपाथ का निर्माण किया गया है, लेकिन व्यापारियों ने इस फुटपाथ का प्रयोग सामान रखने के लिए किया हुआ है. ऐसे में राहगीरों को चलने में दिक्कतें हो रही हैं और राहगीर सड़क पर चल रहे हैं, जिस कारण जाम लगने के साथ ही राहगीरों के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.

पढ़ें-देहरादून: ISBT से रिस्पना सड़क का होगा चौड़ीकरण, मई के पहले सप्ताह से होगा काम शुरू

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. जिस प्रकार से सभी होटल, लाॅज दो माह के लिए पहले से बुक हो गये हैं. उसके अनुसार तय है कि इस बार ज्यादा संख्या में केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्री पहुंचेंगे. चारधाम यात्रा को लेकर नगर पालिका ने भी पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है. मुख्य बाजार से लेकर नगर के नये बस अड्डे में व्यापारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है. एक हार्डवेयर व्यापारी ने तो पालिका की सम्पत्ति पर अपनी दुकान का सारा सामान रखा हुआ है, जबकि मुख्य बाजार से लेकर नये बस अड्डे में अधिकतर व्यापारियों ने दुकान का सामान बाहर रखा है. पहले व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि फुटपाथ के साथ ही नगर पालिका की सम्पत्ति से सामान हटा दें, अन्यथा पालिका सामान को जब्त कर देगी और साथ ही चालान भी काटेगी,. उन्होंने कहा कि अब यह अतिक्रमण हटाओ अभियान समय-समय पर चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details