केदारनाथ मार्ग पर प्रशासन ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा से संबंधित मार्गों से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. पैदल मार्ग के साथ ही केदारनाथ यात्रा के मुख्य मार्ग और केदारनाथ हाईवे पर किये गये अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. स्थानीय लोगों की ओर से अतिक्रमण करके बनाये गये होटलों और अस्थाई दुकानों पर कार्रवाई जारी है. बुलडोजर के द्वारा भी यहां अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.
स्थानीय लोग कर लेते हैं सरकारी जमीन पर कब्जा: दरअसल, केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारनाथ हाईवे सहित केदारनाथ पैदल मार्ग और केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ावों में स्थानीय लोगों की ओर से अतिक्रमण किया जाता है. स्थानीय लोग यहां अस्थाई दुकानों का बनाकर अपना रोजगार चलाते हैं. कुछ लोग अपने होटल या लाॅज बनाना के बहाने से सरकारी जमीन को कब्जा कर लेते हैं. वर्तमान में प्रशासन के द्वारा यहां 52 दुकानों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन यात्रा के समय यहां दुकानों की संख्या सौ के पार हो जाती है. यही हाल केदारनाथ हाईवे सहित और जगहों के भी हैं.
आम जनता से सहयोग की अपील: प्रशासन द्वारा पैदल मार्ग पर यात्रा शुरू होने से पहले ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है. इन दिनों केदारनाथ पैदल मार्ग सहित केदारनाथ हाईवे के अलावा अन्य जगहों पर हो रहे अतिक्रमण भी प्रशासन के द्वारा हटाए जा रहे हैं. वहीं डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ धाम के मार्ग में जितने भी अतिक्रमण मौजूद है उनको ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने स्थायी तौर पर अतिक्रमण किया हुआ है. इसलिये प्रशासन की टीम स्थायी के साथ ही अस्थायी अतिक्रमण को भी हटाने का काम कर रही है. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जहां कहीं पर भी अतिक्रमण हो रहा है, वहां के फोटो या वीडियो बनाकर प्रशासन को भेजें. जिससे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा सके.
सितारगंज में भी हुई अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई: सितारगंज शहर में पुलिस-प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. बाजार में अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर हजारों रुपयों का नगद जुर्माना वसूला. बीते 2 दिन पहले स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका ने संयुक्त रूप से शहर में लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराकर अतिक्रमणकारियों को सूचित किया था कि शहर में दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण को हटा दिया जाए. अतिक्रमण हटाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. आज एसडीएम सितारगंज संदीप सैनी के नेतृत्व में नगरपालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर में घूम कर व्यापारियों द्वारा दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की.
ये भी पढे़ं:ऋषिकेश में MDDA की बड़ी कार्रवाई, निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत किया सील
अतिक्रमणकारियों से वसूला जुर्माना: प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चालान काटकर नगद जुर्माना वसूला. साथ ही एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में अगर अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीएम सितारगंज संदीप सैनी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा नगरपालिका की टीम से पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई गई थी. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और नगरपालिका की टीम ने पूरे शहर में व्यापारियों द्वारा बाजार में दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाया. साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए का नगद जुर्माना वसूला.