रुद्रप्रयागः प्रथम और द्वितीय चरण की केदारनाथ यात्रा संपन्न हो गई है. प्रशासन तृतीय चरण की यात्रा की तैयारियों में जुट गया है. बरसात में भी तीर्थयात्रियों के केदारनाथ आने का सिलसिला जारी है. जब बरसात खत्म हो जाएगी तो उसके बाद भारी संख्या में श्रद्धालुओं के केदारनाथ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम खुलने के बाद केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं को संचालन भी पांच सितंबर से दोबारा शुरू हो जाएगा. पांच सितंबर तक सभी हेली सेवाएं केदारघाटी में लौट (Kedarnath heli service) आएंगी.
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की दो चरणों की यात्रा विधिवत संपन्न हो गई है. इन दो चरणों में रिकॉर्ड दस लाख से ज्याादा यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अब तृतीय चरण की यात्रा शुरू हो गई है. प्रशासन भी अपने स्तर से तृतीय चरण की यात्रा तैयारियों में जुट गया है. प्रथम चरण की यात्रा मई और जून माह में लगभग नौ लाख तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. जबकि, द्वितीय चरण की यात्रा और मॉनसून सीजन जुलाई और अगस्त माह में अभी तक एक लाख से ज्यादा भक्त केदारनाथ पहुंचे हैं.
ऐसे में इन चार माह में केदारनाथ आने वाले यात्रियों का आंकड़ा (Kedarnath yatra 2022) दस लाख बीस हजार के पार है. अभी भी दो माह से ज्यादा की तृतीय चरण की यात्रा बाकी है. आगामी 26 अक्टूबर को भैयादूज के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद (Kedarnath Dham Kapat Closed) होने हैं. ऐसे में अभी तीन लाख तीर्थ यात्रियों के केदारनाथ आने की उम्मीद है.