उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओवर रेट की शिकायत पर प्रशासन सख्त, होटल-लाॅज-ढाबों का किया निरीक्षण - जिला प्रशासन की टीम होटलों में छापेमारी

केदारनाथ यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों ने स्थानीय होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायियों पर मजबूरी का फायदा उठाते हुए रहने और खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ाने का आरोप लगाया था. जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन की टीम ने होटलों का निरीक्षण किया और रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए.

Over rat
ओवर रेट

By

Published : Oct 21, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 5:18 PM IST

रुद्रप्रयागःबीते दिनों बारिश और भूस्खलन के चलतेकेदारनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो गया था. ऐसे में यात्री जगह-जगह फंस गए थे. यात्रियों ने आरोप लगाया कि होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य व्यवसायियों ने अचानक रेट दोगुने कर दिए हैं. ऐसे में यात्रियों की ओवर रेट की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन की टीम ने होटल, लॉज और ढाबों का निरीक्षण किया. वहीं, टीम ने व्यवसायियों को नियमानुसार रेट लिस्ट चस्पा करने समेत अन्य हिदायतें दी.

बता दें कि केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की ओवर रेट की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम को जिले में संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में राजस्व विभाग और नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम ने नगर के अंतर्गत आने वाली होटल, लॉज व ढाबों का निरीक्षण किया. संयुक्त टीम ने संचालित प्रतिष्ठानों में रजिस्ट्रेशन, रेट लिस्ट, कमरों की संख्या को भी बारीकी से जांचा.

ओवर रेट की शिकायत पर प्रशासन सख्त.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा रुकने का होटल-रेस्टोरेंट संचालक उठा रहे फायदा, वसूल रहे दोगुना दाम

नायब तहसीलदार व प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए बताया कि स्थानीय स्तर पर यात्रियों से ओवर रेट की शिकायत आ रही थी, जिसे लेकर जिले में स्थित होटल, लॉज, ढाबे का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया निरीक्षण के दौरान फुटपाथ पर दुकानदारों की ओर से रखे सामान को हटवाया गया और पैदल आने-जाने के रास्ते व फुटपाथ पर सामान न रखने की सख्त हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ेंःचारधाम: तीनों धामों के बाद अब बदरीनाथ यात्रा भी सुचारू, खोले गये सभी बंद मार्ग

वहीं, यात्रा मार्ग पर स्थानीय होटल, ढाबा व्यवसायियों की ओर से ओवर रेट की शिकायत पर गुप्तकाशी, फाटा व सोनप्रयाग में व्यापार मंडल, होटल व्यवसायियों के साथ बैठक आयोजित की गई. उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि स्थानीय स्तर पर यात्रियों से ओवर रेट की शिकायत आ रही थी, जिसको लेकर होटल, ढाबे व्यवसायियों को नियमानुसार रेट लिस्ट चस्पा करने समेत अन्य जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःयमुनोत्रीः यात्रियों ने घोड़ा-पालकी संचालकों पर लगाया अधिक रुपए वसूलने का आरोप

Last Updated : Oct 21, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details