रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचोली में हुए भूस्खलन को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. बीते गुरुवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में भूस्खलन होने से 14 लोग घायल हो गए थे. वहीं, इस हादसे में दो यात्रियों समेत एक खच्चर की मौत हुई थी.
छोटी लिनचोली में भूस्खलन के बाद भूगर्भीय सर्वेक्षण. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाने जा रहा है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से छोटी लिनचोली में ड्रोन सर्वे करवाया गया.
पढ़ें:नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिफ्तार, भेजा जेल
इसके अलावा डीडीएमए के अभियंताओं को वॉकी-टॉकी भी दिए गए हैं, जिन्हें पहाड़ी के दूसरे छोर पर तैनात किया गया. वहीं, सभी इंजीनियर पहाड़ी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.
छोटी लिनचोली में हुए भूस्खलन के कारणों को पता लगाने के लिए जल्द ही वैज्ञानिकों की एक टीम भी पहुंच रही है. जिससे की केदारयात्रा में आने वाले दिनों में किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.