उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: रुद्रप्रयाग में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, आदेश नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना - रुद्रप्रयाग न्यूज

लगातार फैल रही कोरोना महामारी को लेकर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बाहर निकलने वाले लोगों को सुरक्षा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

rudraprayag corona virus
अनिवार्य रूप से पहनना होगा मास्क

By

Published : Apr 10, 2020, 7:12 PM IST

रुद्रप्रयाग:देशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है, जिसके मद्देनजर रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य विभाग ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के तहत बाहर निकलने वाले लोगों को सुरक्षा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को इसके बारे में बताया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है, कि आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई और अर्थदंड लगाया जाएगा.

भले ही रुद्रप्रयाग में अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने न आया हो, लेकिन देश के विभिन्न शहरों और विदेशों से आए कुल 4,257 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है, जिनमें से कई लोग 14 से 28 दिन का एकांतवास पूरा भी कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से बचाव के लिए किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं करना चाहता है. इसके लिए अब प्रशासन के आदेश के बाद जिले के सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा.

ये भी पढ़ें: HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी घर पर बना रहीं खादी का मास्क

वहीं, सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि डब्लूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार अब घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति बाजार या सार्वजनिक स्थलों पर बगैर सुरक्षा मास्क पहने नजर आया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अर्थदंड भी लगाया जाएगा. वहीं, एसपी नवनीत सिंह का कहना है, लोगों ने अगर जारी आदेशों का पालन नहीं किया तो मौके पर उनका चालान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details