रुद्रप्रयाग: मराठी और हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता नाना पाटेकर (Superstar Actor Nana Patekar) रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन (Darshan of Lord Kedarnath) कर गर्भगृह में पूजा अर्चना की. वहीं, अभिनेता नाना पाटेकर को देखने के लिए स्थानीय और तीर्थ यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, फिल्म अभिनेता ने लोगों के साथ तस्वीर खिंचवायी और ऑटोग्राफ भी दिया.
बता दें कि मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर चमोली के बाद अब रुद्रप्रयाग जिले में पहुंच गए हैं. रविवार को नाना पाटेकर सहित 15 से 20 सदस्यीय टीम केदारनाथ धाम पहुंची. बीते कुछ दिनों से पाटेकर अपनी मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड की वादियों में हैं. विशेष रूप से फिल्म के निर्माता और निर्देशक रुद्रप्रयाग जिले के सुंदर और अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता से ओत-प्रोत स्थलों को शूटिंग का हिस्सा बनाना चाहते हैं.
कुछ दिन नाना पाटेकर चमोली जिले के चीन सीमा पर लगी नीती घाटी में थे. वहां 9 दिनों तक शूटिंग करने के बाद नाना पाटेकर रुद्रप्रयाग पहुंच गए हैं. रविवार को नाना पाटेकर, सिद्धार्थ और सयाली संजीव सहित उनकी पूरी टीम हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंची. नाना पाटेकर ने सबसे पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन कर गर्भगृह में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थ यात्रियों के साथ तस्वीरें खिंचवाकर ऑटोग्राफ भी दिया. इस दौरान तीर्थ पुरोहित हिमांशु तिवारी ने नाना पाटेकर को केदारनाथ मंदिर की स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. इसके बाद पाटेकर भैरवनाथ के दर्शन के लिए निकले और फिर अपनी शूटिंग की तैयारियों में लग गए.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार पहुंचे सुपरस्टार महेश बाबू, VIP घाट पर विसर्जित की मां की अस्थियां