उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में धरने पर बैठे आचार्य संतोष त्रिवेदी की तबीयत बिगड़ी, किया गया एयरलिफ्ट - Acharya Santosh Trivedi

केदारनाथ मंदिर परिसर में देवस्थानम बोर्ड और मास्टर प्लान के विरोध में पिछले तीन महीने से धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है.

Rudraprayag Latest News
रुद्रप्रयाग लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Sep 7, 2020, 2:03 PM IST

रुद्रप्रयाग:देवस्थानम बोर्ड को भंग करने और मास्टर प्लान के विरोध में केदारनाथ धाम में तीन माह से आंदोलन कर रहे तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें एसडीआरएफ व पुलिस की टीम लिनचैली लाई. यहां पर ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें एयरलिफ्ट किया गया और इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है.

बता दें, केदारनाथ मंदिर परिसर में आचार्य संतोष त्रिवेदी तीन माह से आधे कपड़े पहनकर धरना दे रहे थे. उनकी दो मांगें हैं-

1- देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाए और बदरी-केदार मंदिर समिति को पूर्व की तरह ही बरकरार रखा जाए

2- केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्य बंद कराए जाएं

धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी की तबीयत बिगड़ी.

पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

तीर्थ पुरोहित का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद से केदारनाथ धाम में अव्यवस्थाएं हावी हो चुकी हैं. तीर्थ पुरोहितों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी कम कपड़े पहनकर धरने पर डटे थे.

अभी हाल ही में मुख्य सचिव उत्तराखंड ओम प्रकाश भी केदारनाथ धाम पहुंचे थे और आंदोलनरत तीर्थ पुरोहितों को समझाया था. लेकिन कोई बात नहीं बनी थी. ओम प्रकाश केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेकर लौट आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details