रुद्रप्रयागः योगगुरू बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण केदारनाथ धाम की यात्रा करने से पूर्व पंतजलि केन्द्र पहुंचे. जहां उन्होंने उगाई जा रही सब्जियों के अलावा चंदन के वृक्षों का निरीक्षण किया. वहीं, बालकृष्ण नवरात्र में केदारनाथ में मानव के कल्याण के लिए साधना करेंगे.
केदारनाथ पहुंचे आचार्य बालकृष्ण. बता दें कि पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के महामंत्री एवं योगगुरू बाबा रामदेव के करीब आचार्य बालकृष्ण केदारनाथ यात्रा पर पहुंचे हैं. वे सात अक्टूबर तक केदारनाथ में ही मौजूद रहेंगे. इस बीच पांच अक्टूबर को योगगुरू बाबा रामदेव भी केदारनाथ पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: भगवान शिव की नगरी में क्या है पंचायतों की स्थिति, जानें
केदारनाथ पहुंचने से पूर्व आचार्य बालकृष्ण ने रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच में धारी देवी मंदिर के निकट अलकनंदा नदी किनारे स्थित पंतजलि केन्द्र गए. यहां उत्पादित होने वाली सब्जियों को देवप्रयाग के मूल्यागांव में स्थित पंतजलि आश्रम में पढ़ने वाले अनाथ बच्चों के लिए भेजी जाती है.
पंतजलि केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पंतजलि का उद्देश्य है कि पहाड़ से होने वाले पलायन पर रोक लगे साथ ही गरीब काश्तकारों को लाभ पहुंचे. वहीं, गढ़वाल क्षेत्र में पंतजलि कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है. जड़ी-बूटी से लेकर साग-सब्जियां उगाई जा रही हैं. इन क्षेत्रों में कार्य करने वालों को रोजगार दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम के ऊपर स्थित वासुकीताल का भी भ्रमण करेंगे. पूरे नवरात्र में सात अक्टूबर तक वहीं रहेंगे. नवरात्र में केदारनाथ में देश एवं सम्पूर्ण मानव के कल्याण के लिए साधना की जाएगी.