उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार्य बालकृष्ण को भाया पहाड़ी खाना, इन व्यंजनों के हुए मुरीद

आचार्य बालकृष्ण इन दिनों केदरानाथ दौरे पर है. केदारनाथ में उन्होंने एक हवन भी किया था. आजकल वे पहाड़ी व्यजनों को लुत्फ भी उठा रहे हैं.

आचार्य बालकृष्ण

By

Published : Oct 8, 2019, 11:33 PM IST

रुद्रप्रयाग:योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण इन दिनों उत्तराखंड की पहाड़ियों में पहाड़ी भोजन का स्वाद चख रहे हैं, जो उन्हें काफी पसंद भी आ रहा है. जिसका वे जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ी उत्पादों से बने व्यंजन खाने से शरीर स्वस्थ रहता है.

बता दें कि बालकृष्ण कुछ दिनों पहले केदारनाथ आए थे. यहां वे करीब 9 दिनों तक गुफा में रुके थे. इस दौरान उन्होंने एक हवन कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की थी. केदारनाथ से लौटने के बाद बालकृष्ण अपने 250 शिष्यों के साथ सोनप्रयाग पहुंचे. यहां वे एक रेस्टोरेंट में गए, जहां उन्होंने पहाड़ी व्यजनों का जमकर लुत्फ उठाया.

पढ़ें- अल्मोड़ा: यहां बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का संदेश दे रहा लंकापति रावण

इस दौरान उन्होंने मूली का थिचवानी, कंडाली का साग, मंडुवे की पूरी और रोटी, गैथ का फाणा, ककड़ी का रायता, झंगोरे की खीर, चावल और सलाद खाया. इसके अलावा उन्होंने चाय के साथ अरसे, रोटने और दाल के पकौड़े भी चखे. जिसके वे मुरीद हो गए. बालकृष्ण अपने साथ अरसे, रोटने, दाल के पकौड़े, चटनी और गढ़वाली पिसा हुआ नमक भी लेकर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details