रुद्रप्रयाग:योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण इन दिनों उत्तराखंड की पहाड़ियों में पहाड़ी भोजन का स्वाद चख रहे हैं, जो उन्हें काफी पसंद भी आ रहा है. जिसका वे जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ी उत्पादों से बने व्यंजन खाने से शरीर स्वस्थ रहता है.
बता दें कि बालकृष्ण कुछ दिनों पहले केदारनाथ आए थे. यहां वे करीब 9 दिनों तक गुफा में रुके थे. इस दौरान उन्होंने एक हवन कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की थी. केदारनाथ से लौटने के बाद बालकृष्ण अपने 250 शिष्यों के साथ सोनप्रयाग पहुंचे. यहां वे एक रेस्टोरेंट में गए, जहां उन्होंने पहाड़ी व्यजनों का जमकर लुत्फ उठाया.