उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकान से आभूषण चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

रुद्रप्रयाग में ज्वैलर्स की दुकान में आभूषण चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा इनाम की घोषणा की गई है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2021, 6:20 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर पालिका रुद्रप्रयाग में ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक चोर की तलाश जारी है. पुलिस ने चोरों से आभूषण भी बरामद किए हैं. एसएसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है.

एसएसपी रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग में ज्वैलर्स राकेश वर्मा द्वारा कोतवाली में आकर शिकायत की गई कि बीते 19 जून की रात उनकी दुकान से ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण और अन्य सामान चोरी किये हैं. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कोतवाली रुद्रप्रयाग में अज्ञात के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. चोरी होने के बाद एसएसपी ने तत्काल पुलिस टीम का गठन किया.

बीते दिन रुद्रप्रयाग पुलिस चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को संदिग्ध पाए जाने के बाद पूछताछ के लिए कोतवाली लायी. वहां अभियुक्तों ने चोरी करने की घटना को कुबूला. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने चोरी में एक ओर आरोपी के होने की बात कही है.

पढ़ें- अनियमित सड़क कटिंग से ग्रामीणों को भारी नुकसान, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

आरोपियों ने बताया कि 19 जून को वे चमोली से रुद्रप्रयाग आए और रात को दुकान का ताला तोड़कर आभूषण चोरी कर रात को ही भाग गए. रास्ते में ट्रक खराब होने के कारण रुद्रप्रयाग में रुक गए. चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से 2 लाख 85 हजार के आभूषण बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details