रुद्रप्रयाग:चार सालों से चकमा देकर फरार चल रहे आरोपी भरत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी को मुखबिर की सूचना पर चिलौंड गुप्तकाशी से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.
आरोपी के खिलाफ लगातार गैर जमानती वारंट जारी किए जा रहे थे.आरोपी बार-बार फरार हो जाता था. जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी के कुर्की का वारंट भी जारी किया था.