उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चाय की दुकान के ऊपर गिरा पेड़, पिता की मौत, बेटा घायल - रुद्रप्रयाग हादसा

Tree fell on shop on Gaurikund Kedarnath road केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसा हुआ है. गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर दुकान के ऊपर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक युवक घायल है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Accident on Gaurikund Kedarnath road

Accident on Gaurikund Kedarnath road
रुद्रप्रयाग समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 11:58 AM IST

गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर बांज का पेड़ गिरा

रुद्रप्रयाग:आज यानी गुरुवार तड़के 3 बजे रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोड़ी गदेरे के नजदीक पैदल मार्ग पर बांज का सूखा पेड़ गिर गया. बांज का सूखा पेड़ चाय की झोपड़ीनुमा दुकान के ऊपर गिरा. दुकान में उस समय विक्रम लाल और दीपक मौजूद थे. दोनों गहरी नींद में सो रहे थे.

चाय की दुकान के ऊपर पेड़ गिरने से एक की मौत: बांज का भारी भरकम पेड़ गिरने से विक्रम लाल पुत्र बुद्धी लाल की मौत हो गई. विक्रम लाल की उम्र 58 साल थी. वो रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में वीरो देवल के रहने वाले थे. विक्रम लाल गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चाय की दुकान चलाते थे. केदारनाथ धाम आने जाने वाले तीर्थयात्री उनकी दुकान पर चाय नाश्ता किया करते थे. दुकान में विक्रम लाल के साथ मौजूद दीपक गंभीर रूप से घायल हुआ है. दीपक विक्रम लाल का बेटा है. दीपक की उम्र 24 वर्ष है.

एसडीआरएफ और पुलिस ने किया रेस्क्यू:गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चाय की दुकान के ऊपर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रेस्क्यू टीम ने देखा कि विक्रम लाल की अधिक चोट लगने से मौत हो चुकी है. विक्रम लाल का बेटा दीपक गंभीर रूप से घायल मिला. दीपक को तत्काल रेस्क्यू करके अस्पताल भिजवाया गया. दीपक का इलाज चल रहा है.

15 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट:केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा इन दिनों चरम पर है. चारधाम यात्रा का अंतिम चरण चल रहा है. 15 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे. अब जो 13 दिन केदारनाथ धाम यात्रा के बचे हैं, उसमें ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर लेना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ नेशनल हाईवे पर बाइक हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दवा कंपनी में करता था एमआर का काम

Last Updated : Nov 2, 2023, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details